कोरोना से बचना हैं तो आदेशो का पालन करें : ज़ैनुल इबा ज़ैदी



बदायूँ। ब्लूमिन्ग डेल स्कूल के छात्र और आल इंडिया शिया यूथ वेलफेयर सोसायटी के ज़िला अध्यक्ष श्री ज़ैनुल इबा ज़ैदी ने कहा आज जब पूरी दुनिया कोरोना वाइरस (covid 19) नामक महामारी से लड़ रही है वही हम सबकी भी ज़िम्मेदारी बनती है की अपने देश के पुलिसकर्मी और डॉक्टरों का साथ दे। क्योंकि हमें समझना होगा कि दुनिया का सबसे बड़ा देश माना जाने वाला अमरीका इस वक़्त किस जगह पर है आप सब अच्छी तरह से वाकिफ है, और हम ये भी जानते है कि इटली, स्पेन और ईरान किस परिस्थितियों से गुज़र रहा है हम सब जानते है, लेकिन फिर भी हम कोरोना का मज़ाक बना रहे है, हमारे देश की सरकार और पुलिसकर्मी, मेडिकल स्टाफ दिन रात हमारी सहायता के लिए लगे हुए है, वही कुछ लोग अब भी बिना मास्क और ग्लब्स न पहनकर बाहर बेफिजूल घूम रहे है,मेरा उनसे हाथ जोड़कर निवेदन है कृपया इसे घमबीरता से ले ये कोई मज़ाक नही है आप देख चुके है कैसे इटली, स्पेन ,ईरान और अमेरिका ,चाइना में कब्रिस्तान बन चूका है कोई आपके मरने पर कन्धा भी नही देने आयेगा अगर आप कोरोना से मरते हो इसलिए लोकडाउन का पूरी तरह से पालन करे। इस मुश्किल भरी परिस्थिति में प्रशासन और मेडिकल स्टाफ का साथ दे। घरो में रहे बेफिजूल बाहर न निकले और समय-समय पर अपने हाथो को साबुन से धोते रहे और आपने आस पास ज़रूर देखे के कोई गरीब या ज़रूरतमन्द भूका न सोने पाये
आप सब से मेरा निवेदन है कृपया इस मुश्किल वक़्त में पुलिस और मेडिकल स्टाफ का सहयोग करे।
जय हिंद जय भारत।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ