सीतापुर विधानसभा सेवता,पूर्व प्रभारी युवा नेता अमित अवस्थी लॉकडाउन का पालन करते हुए फोन पर सभी पत्रकार साथियों किया बात


सीतापुर विधानसभा सेवता,पूर्व प्रभारी युवा नेता अमित अवस्थी लॉकडाउन का पालन करते हुए फोन पर सभी  पत्रकार साथियों  किया बात

 और सभी साथियों से बातचीत की सभी से छेत्र और मोहल्ले और गांव का हालचाल पूछा वरिष्ठ पत्रकार अनु जैन और पत्रकार प्रदीप अवस्थी सलीम अली तसल्ली अली nsui के जिला अध्यक्ष शुभम रस्तोगी भाई राहुल वर्मा भाई शाहिद अंसारी  मंजूर अहमद तमाम साथियों से बातचीत करते हुए अवस्थी ने कहा कि हम सब भारत के प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी का कहना माने हम सब घरों में रहे अवस्थी ने फोन पर बातचीत की अपने क्षेत्र नहीं पहुंच पाया, लाकडाउन का पालन करते हुए कुछ अपनों से फोन पर बात चीत कि,कई पत्रकार साथियों से बातचीत की कई पदाधिकारियों से बातचीत की सभी को कहा कि हमारे मुल्क में इस बीमारी महामारी से बचने के लिए हम सबको घरों में रहना होगा अवस्थी ने फोन पर सभी साथियों से कहा आपने मोहल्ले अपने छेत्र में लोगों को समझाओ किसी को घर से बाहर मत निकलने दो संजय मिश्रा युवा कार्यकर्ता साथी ने संजय मिश्रा से बातचीत किया और रो पड़े आंख में आंसू आ गए  रोते हुए समझाया और कहा कि हम सब इस बीमारी से बचने के लिए घर से ना निकले.....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ