लॉकडाउन के चलते युवाओं और बच्चों में दिख रहा है ऑनलाइन पढ़ाई का प्रभाव : शुभम


सीतापुर बिसवां,एन एस यूआई जिला अध्यक्ष शुभम रस्तोगी ने कहा कि ऑनलाइन पाठयक्रम युवाओं और बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. ऐसे में बीजू समेत कई ऐप ऐसे हैं जिनके जरिये आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं. अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये सही समय है कि आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह की पढ़ाई के लिए सही समय निकालें.
सभी शिक्षण संस्थानों के बंद हो जाने से कॉलेजों और विश्वविद्यायों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पटरी से नीचे आ गई|
लॉकडाउन के कारण शिक्षा प्रणाली में आए बदलाव के साकरात्मक असर पड़ता दिखाई दे रहा है लॉकडाउन के कारण घरों में बंद स्कूली बच्चों के समय के सदुपयोग के लिए नया सत्र बतौर ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है। घरों में परेशान  हो रहे स्कूल के बच्चों को लॉकडाउन के अब नये मायने मिल गए हैं। पहली बार ऑनलाइन तरीके से शुरू हुई पढ़ाई को लेकर बच्चों को नये तरीके का अनुभव हो रहा है। कई स्कूली अनुशासन की गैरहाजिरी के बीच बच्चे नये उत्साह के साथ नये सत्र का स्वागत कर रहे हैं। अभी तक मोबाइल में केवल गेम जानने वाले बच्चे पहली बार मोबाइल के अलग मायनों से भी परिचित हो रहे हैं। लॉकडाउन के कारण नए सत्र की किताबों से अभी दूर बच्चों को ऑनलाइन  नये पाठ्यक्रमों की जानकारी हो रही है। इस से बच्चे पढ़ाई को बिना बोझ समझे कांसेप्ट की डिटेल स्टडी करते दिखाई दे रहे है। ऑनलाइन पढाई, ऐप के जरिए क्रिएटिव तरीके से पाठ्यक्रम को समझने में आसानी होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ