ठाकुर ओ0पी0 सिंह के पिता का निधन, शोक सभा आयोजित


(शाश्वत तिवारी)लखनऊ: सवर्ण महासंघ फ़ाउण्डेशन के प्रांतीय कार्यालय पर एक शोक सभा हुई जिसमें फ़ाउण्डेशन के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष, ठाकुर ओम् प्रकाश सिंह के पिता के निधन पर उनको श्रद्धांजलि दी गई।

सवर्ण महासंघ फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि  कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर ओम प्रकाश सिंह के पिता  तेजबली सिंह का कल देर रात देहावसान हो गया, वह लगभग 88 वर्ष के थे। 

-----------------------------

"स्व0 तेजबली सिंह को इस अवस्था में भी गीता, रामचरित मानस, गरूण पुराण पूरी तरह कंठस्थ था।"

-----------------------------

16 जनवरी 1933 को ग्राम व पोस्ट भाण्डा, जनपद भदोहीं (पूर्व में वाराणसी जनपद) में जन्मे श्री सिंह अपने बचपन के समय से संघर्ष की लड़ाई लड़कर पढ़ाई लिखाई के बाद पोस्ट मास्टर की नौकरी करते हुए एक विशाल समाज खड़ा किया और उन्होंने अपने पुत्र ठाकुर ओ0पी0 सिंह को इतना सामर्थ्यवान बनाया कि आज महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश के हर बड़े शहरों में उनका नाम एक बड़े व्यवसायी के रूप में लिया जाता है।

----------------------------

"आज के समय में उन्हें उत्तर भारत का सवर्ण नेताओं में एक बड़ा चेहरा माना जाता है।"

----------------------------

उनके पिता स्व0 तेजबली सिंह को इस अवस्था में भी गीता, रामचरित मानस, गरूण पुराण पूरी तरह कंठस्थ था, परमपिता परमेश्वर उनको अपने चरण में स्थान दें।

शोक सभा मे प्रदेश अध्यक्ष साधू तिवारी ने बाबूजी को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज के रसुलाबाग घाट पर संपन्न हुआ जिसमें फ़ाउण्डेशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। 

शोक सभा मे प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश सचिव कल्पना मिश्रा, महाराष्ट्र के प्रदेश प्रवक्ता अभय प्रकाश ओझा, प्रदेश सलाहकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय राजेश पाण्डेय, मीडिया प्रभारी शाश्वत तिवारी, महासचिव सुशील श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष भदोही सत्यनारायण, ज़िला उपाध्यक्ष प्रयागरज डा॰ ब्रजेश चतुर्वेदी (एडवोकेट), ज़िलाध्यक्ष आज़मगढ़  विपुल दूबे (एडवोकेट), अरुण सिंह, अभय श्रीवास्तव, अमित शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ