(शादाब हुसैन )बहराइच ।थाना दरगाह शरीफ पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने योजना बनाते हुए चार शातिर मादक पदार्थ तस्करो को 500 ग्राम स्मैक, कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए, 5 अदद मोबाइल तथा 5 लाख 25 हजार रुपए नगदी के साथ किया गिरफ्तार ।
थाने के रेलवे क्रासिंग के पास योजना बनाते दबोचा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण जुनेद, नौशाद, सआदत व शाहिद को मु अ स 367, 368, 369, 370/20 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल रवाना किया गया ।
मालूम हो कि उपरोक्त थाने के कई मोहल्ले गत कई साल से बन गए है नशा कारोबारियो के अडडे।
चर्चित एसओ मधुप नाथ मिश्र की इस कार्रवाई से शहर के लोगो ने ली राहत की सांस ।बड़े पैमाने पर नौजवान है नशे की लत मे बर्बाद ।
0 टिप्पणियाँ