74वें स्वत्रंता दिवस के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने परम्परागत तरीके से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी


लखनऊ, 15 अगस्त 2020-74वें स्वत्रंता दिवस के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने परम्परागत तरीके से ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम की शुरूआत कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वजवन्दन एवं राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम से हुआ।

इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और मौजूद कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश की अनेकता में एकता की विशिष्ट पहचान है। सभी धर्मों का समान आदर की परम्परा और एकता में विश्वास रखने वाला देश है। हम सब लोग आज के शुभ अवसर पर उन तमाम अमर शहीदों को याद करते हैं जिन्होने हंसते-हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पं0 जवाहर लाल नेहरू, चन्द्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल सरीखे आजादी के महानायकों ने देश की आजादी की नींव रखी और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष के साथ ही शोषित, वंचित, आदिवासी, दलितों का उत्थान कैसे हो और समाज में समरसता कैसे हो, आजाद भारत में इसकी परिकल्पना के साथ ही अशिक्षा, गरीबी कैसे दूर हो, हमारा देश विश्व गुरू बने, इन विषयों और मुद्दों को ध्यान में रखकर देश को प्रगतिशील देश बनाने का कार्य किया और लोकतांत्रिक देश की परिकल्पना की थी। 

उन्होने कहा कि आज कुछ लोग उस सपने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। 1947 की जीडीपी से आज भारत की अर्थव्यवस्था नीचे आ गयी है। एक दूसरे के बीच खाई और भेदभाव उत्पन्न कर रहे हैं। समाज के तमाम वर्गों को उपेक्षित कर रहे हैं। आज युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है। आज जिन लोगों पर जनता ने विश्वास कर जनादेश दिया था नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, रोजी-रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं। आज देश कुछ पूंजीपति और उद्योगपति चला रहे हैं। 

अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है आवाज उठाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया जा रहा है। युवाओं के रोजगार, किसानों के हक, गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर हमारे जनप्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहे हैं। हमें गर्व है कि हम राहुल जी के सिपाही हैं। राहुल जी और प्रियंका जी के नेतृत्व में लड़ेंगे और देश-प्रदेश में लोकतंत्र की परिकल्पना को पूरा करने के लिए बलिदान देने के लिए तैयार हैं।


मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार ने बताया कि इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह, श्री प्रदीप नरवाल, डा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री मनोज यादव, श्री तरूण पटेल, डा0 जियाराम वर्मा, श्रीमती ममता चैधरी, डा0 लालती देवी, श्री उबैद नासिर, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री अंशु अवस्थी, श्रीमती शुचि विश्वास, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती रफत फातिमा श्रीमती सिद्धि श्री, श्रीमती शीला मिश्रा, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री विजय सक्सेना, डा0 आर0सी0 उप्रेती, श्री अरशी रजा, श्री राजेश सिंह काली, श्री शर्मानन्द मिश्रा, श्री दीपक भट्ट, श्री विनोद मिश्रा, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, श्री सुशील तिवारी, श्री आलोक सिंह रैकवार, परवीन खान, श्री रोशन यादव, श्रीमती सीमा चैधरी, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री अंकित सक्सेना, श्री रंजीत भारती, मो0 शोएब सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ