सिधौली में मिडिया कार्मीयो को सम्मानित किया गया


   सीतापुर के सिधौली में कार्यक्रम आयोजित किया गया

तहसील सिधौली में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर "हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान" के द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए "कोरोना वारियर्स" का "प्रशस्ति पत्र" प्रदान किया गया  ।

 इस मौके पर संगठन के सचिव ज्ञानेश पाल " ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में जब सभी अपने घरों में कैद थे उस कठिन दौर में हमारे पत्रकार बंधुओं ने अथक मेहनत,प्रयासों से एवं अपनी जान को जोखिम में डालते हुए जनमानस की समस्यों को प्रशाशन तक पहुंचाने का काम किया है । 

इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रिंस मृत्युंजय रस्तोगी " ने सभी कलमकारों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया तथा संगठन के सीतापुर जिलाध्यक्ष "शुभम मिश्रा" ने सभी कलम के सिपाहियों को इस महानतम कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के साथ साथ कार्यकम का संचालन भी किया । 

इस मौके पर उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए,शरद मिश्रा, ज्ञानेंद्र द्विवेदी, संजय पांडेय, रजनीश कुमार, नरेश गुप्ता, मिथिलेश बाजपेई, मदन पाल सिंह ,जागृत मिश्रा,, आशीष मिश्रा, गुरमीत सिंह, चंद्रशेखर,  अभिषेक मिश्रा,रोमेश शर्मा, विल्सन खान ,एसके तूफानी, उमेश बाजपेई ,वायु नायक कश्यप, राजेश यादव व डॉक्टर रेहान आलम को कोरोना वॉरियर्स प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीतापुर जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा छात्र सभा के ब्लाक अध्यक्ष सुनील कुमार व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपसथित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ