विधान सभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण, सैनिक कल्याण मंत्री श्री चेतन चैहान, विधान सभा सदस्य श्री पारसनाथ यादव, श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन पर शोक
व्यक्त करते हुए विधान सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की
अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री ने सदन के पूर्व सदस्य तथा बिहार व मध्य प्रदेश
के राज्यपाल रहे श्री लालजी टण्डन, गलवान घाटी में भारतीय सेना
के शहीद वीर जवानों तथा दिवंगत कोरोना वाॅरियर्स को श्रद्धांजलि दी
लखनऊ: 20 अगस्त, 2020
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज विधान सभा में सदन की सदस्य व प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण, सदन के सदस्य व सैनिक कल्याण, होमगाड्र्स, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री चेतन चैहान, वर्तमान विधान सभा के सदस्य श्री पारसनाथ यादव, श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्ष जी एवं मुख्यमंत्री जी ने सदन के पूर्व सदस्य तथा बिहार व मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे श्री लालजी टण्डन के निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गलवान घाटी में शहीद भारतीय सेना के वीर जवानों तथा वैश्विक महामारी कोविड-19 के दिवंगत कोरोना वाॅरियर्स को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने विधान सभा के दिवंगत पूर्व सदस्यों श्री कृष्ण वीर सिंह, श्री रिछपाल सिंह बंसल, श्री नरेन्द्र सिंह सिसोदिया, श्रीमती सुनीता चैहान, श्री बेनी प्रसाद वर्मा, पं0 राम कृष्ण द्विवेदी, श्री विश्राम दास, श्री रमेश करन, श्री बाबूलाल, श्री यदुनाथ सिंह, श्री जय नारायण शर्मा, श्री ओम प्रकाश दिवाकर, श्री शमीमुल हक, श्री सुरेन्द्र शुक्ल, श्री घूरा राम, डाॅ0 अरविन्द कुमार जैन, श्री भाई लाल कोल, श्री जीराज सिंह मौर्य और श्री सुरेन्द्र प्रकाश गोयल के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री एवं नेता सदन योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि श्रीमती कमल रानी वरुण घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र, कानपुर से विधान सभा के लिए पहली बार निर्वाचित हुई थीं। एक मंत्री के रूप में उन्होंने विभागीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने हमेशा जन आकांक्षाओं का सम्मान किया और उसे पूरा करने का प्रयास भी किया। श्री चेतन चैहान प्रदेश की मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ सदस्य थे। वह एक कर्मठ, समर्पित, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। उनके निधन से समाज, सरकार और खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान विधान सभा के सदस्य श्री वीरेन्द्र सिंह सिरोही इस सदन के वरिष्ठ सदस्य थे। वर्ष 1997 से 2002 तक प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में भी उन्होंने अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान विधान सभा के सदस्य श्री पारसनाथ यादव 12वीं व 14वीं लोक सभा के सदस्य भी रहे। सरल स्वभाव एवं सहज उपलब्धता के कारण अपने क्षेत्र में उनकी पहचान लोकप्रिय जन नेता की थी। उन्होंने कहा कि दिवंगत श्री लालजी टण्डन का उत्तर प्रदेश की राजनीति में दीर्घ अनुभव रहा। वह एक लोकप्रिय जन नेता, योग्य प्रशासक व कुशल मंत्री थे। वर्ष 2009 में लखनऊ संसदीय क्षेत्र से वह लोक सभा के सदस्य भी रहे। श्री टण्डन के निधन से प्रदेश की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है।
गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके बलिदान और शौर्य को प्रदेश हमेशा याद रखेगा। कोविड-19 से लोगों की जान बचाते हुए अपनी जान की आहुति देने वाले सभी चिकित्साकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, पुलिसकर्मियों और विभिन्न सेवाओं से जुड़े कोरोना वाॅरियर्स को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने और कठिन परिस्थितियों में संभालने के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उनकी निःस्वार्थ सेवा और भावना को प्रत्येक नागरिक नमन करता है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के श्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’, बहुजन समाज पार्टी के श्री लालजी वर्मा, काँग्रेस की श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’, अपना दल के श्री नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता श्री ओम प्रकाश राजभर ने भी सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अपने-अपने दलों की भावनाओं से सभी दिवंगतों के परिजनों को अवगत कराने का अनुरोध किया।
0 टिप्पणियाँ