योगी सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी विद्युत दरें आपदा काल की मार झेल रही जनता पर और बोझ बढ़ाएगी: अजय कुमार लल्लू


कोरोना अवधि के लिए आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ होना चाहिए: अजय कुमार लल्लू

*खराब कानून व्यवस्था की मार झेल रही जनता, पर आर्थिक बोझ डाल रही है योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू*

*लखनऊ, 12 अगस्त 2020 ।* उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी विद्युत दरो के प्रस्ताव को आम जानता के साथ धोखा करार देते हुए इस कदम को प्रदेश की जनता बोझ बढ़ाने वाला कदम बताया ।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जारी बयान में कहा कि योगी सरकार राज्य के लोगों को इस आपदकाल में भी कोई राहत प्रदान करने नहीं जा रही है। योगी सरकार बिजली की दर बढ़ाकर आम जनता पर और मुसीबतें बढ़ाने का काम करने जा रही है ।

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने बयान में कहा कि योगी राज में प्रदेश की जनता ध्वस्त हो चली कानून व्यवस्था और कोरोना महामारी से पीड़ित थी । ऐसे में बिजली दरो को बढ़ाये जाने से उसकी आर्थिक कमर टूट जाएगी । उन्होंने ने योगी सरकार से मांग की, कि आम उपभोक्ताओं को राहत के वास्ते सरकार को कोरोना काल का बिजली बिल माफ़ करना चाहिए।

 प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (UPSPCC) की सिफारिशों पर यूपी इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलरिटी अथॉरिटी को ध्यान देना चाहिए, जो बढ़ी बिजली दरो को कम किये जाने की सिफारिश कर रही है ।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार कार्पोरेट घरानों और बिजली कंपनी की हाथो की कठपुतली बन चुकी है । उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ध्वस्त कानून व्यवस्था, गुंडों, कोरोना और बाढ़ से पीड़ित चल रही है । सरकार उसपर ध्यान नहीं दे रही है । योगी सरकार को  नींद से जागना चाहिए और लोगों की सेवा करनी चाहिए, जो ध्वस्त हो गयी प्रशासनिक व्यवस्था के कारण भीतर से हिल गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ