नहीं रहे हमारे बीच वरिष्ठ पत्रकार बी बी सिंह चौहान



✍Sharp Media

सीतापुर कस्बा सिधौली के मूल निवासी 65 वर्षीय पत्रकार बीपी सिंह चौहान राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त पत्रकार काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिनका लखनऊ में कल रात देहांत हो गया, जिनका पार्थिक शरीर उसके मूल निवास कस्बा सिधौली जिला सीतापुर लया गया जहां पर भारी संख्या में वरिष्ठ समाजसेवी व पत्रकार उपस्थित रहे जिनका अंतिम संस्कार कस्बा सिधौली के खेरवा ताल के किनारे किया गया।


उनके बड़े पुत्र डी पी सिंह चौहान अधिवक्ता है जिस कारणं भारी संख्या में अधिवक्ता बंधु भी अंतिम संस्कार में शामिल थे, 


अंतिम यात्रा के समय स्वतंत्र प्रभात के संपादक रवि अवस्थी, पंकज सक्सेना व मान्यता प्राप्त पत्रकार महासभा के चेयरमैन इमरान अली,कमर अहमद पत्रकार आसिफ़ मुशीर एवं बार एसोसिएशन सिधौली के पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह ,एवं समाजसेवी गुड्डू सिंह,किसान नेता सुरेश सिंह ,योगेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ