नेपालगंज पुलिस ने फिर पकड़ा तस्करी का पान व तम्बाकू

(शादाब हुसैन)रूपईडीहा बहराइच

दोनों देशों के सीमावर्ती सशस्त्र बलों की तैनाती के बावजूद भारतीय व नेपाली क्षेत्रों मे प्रतिबंधित सामानों की तस्करी थमने का नाम नही ले रही है। नेपाली क्षेत्र से मेघाश्री गुटखा, सिगरेट, कास्मेटिक आयटम, कालीमिर्च, लौंग, सुपारी व पाकिस्तानी छुहारे आदि की तस्करी व भारतीय क्षेत्रों से वर्तमान समय मे युरिया, विभिन्न प्रकार के गुटखें व नशीली दवाइयों की तस्करी की जा रही है।

 नेपाली सशस्त्र पुलिस बल आये दिन भारतीय क्षेत्रों से ले जाया गया तस्करी का सामान बरामद करता आया है। 

इसी क्रम मे सोमवार की रात पड़ोसी नेपाली जिला बांके की भारतीय सीमा से सटी गांव सभा डुडुवा वार्ड नं. 2 बेतहिनी पुलिस चैकी इंचार्ज ने 12 बोरी युरिया, 10 ढोली पान के पत्ते, 01 पैकेट सुपर पावर व एक साइकिल बरामद की है। 

इस संबंध मे जानकारी देते हुए बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी सुवाष खड़का ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति की पहचान डुडुवा गांव सभा वार्ड नं. 6 नई बस्ती निवासी 26 वर्षीय शोभा कुर्मी के रूप मे हुई है। सारा सामान नेपालगंज कस्टम कार्यालय को सौप दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ