महसी तहसील के बाढ़ प्रभावित गाँवों में नोडल अधिकारी,NDRF व प्रशासन ने किया दौरा


(शादाब हुसैन )बहराइच ।जिले मे पिछले दिनों में घाघरा नदी पर स्थित गिरजा बैराज़ से  पानी छोड़े जाने व लगातार बारिश के कारण घाघरा नदी का जलस्तर काफी तेजी से  बढ़ रहा हैं।

 जिससे बहराइच की महसी तहसील के तराई इलाके में स्थित कई गाँवों में तथा आसपास पानी का भराव हो रहा हैं। 


इसी सुरक्षा  के मद्देनजर आज प्रशासन व NDRF टीम ने बाढ से  प्रभावित गाँवों गोलागंज,कायमपुर, टिकुरी, पिपरी, बोंडी, व शारदापुरवा बाढ़ चौकी का जायज़ा लिया तथा लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। NDRF ने जरूरत पड़ने पर  प्रभावित गाँवों तक नावों के पहुँचने के चिन्हित रास्तों का निरक्षण किया व लोकल नाव चालकों को उचित दिशा निर्देश दिया। साथ मे NDRF ने नोडल अधिकारी के साथ गाँवों की ओर पानी बढ़ जाने पर किये जाने वाले बचाव व राहत कार्यों की योजना पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रशासन से श्री अंकित कूमार अग्रवाल (IAS, नोडल अधिकारी), श्री जयचंद्र पाण्डेय (ADM, बहराइच), श्री सूरज पटेल ( IAS जॉइंट मजिस्ट्रेट), उप जिला अधिकारी व तहसीलदार (महसी) है तथा प्रभावित गाँवों के प्रधान व लेखपाल उपस्थित रहे।

NDRF से इंस्पेक्टर विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ तथा उनकी टीम मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ