बी.आर.सी. व विद्यालय भवन कुण्डासर का डी.एम. ने किया निरीक्षण


बहराइच 22 फरवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने एक ही परिसर में स्थापित ब्लाक संसाधन केन्द्र कुण्डासर, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कुण्डासर तथा मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण भवन का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भवनों के रंग-रोगन, बी.आर.सी. में अनटाइड फण्ड से कराये कार्यों, विद्यालय भवन में पुस्तकालय व कक्ष कक्षों में करायी गयी बाला पेंटिंग व प्रिन्ट रिच मैटेरियल कार्य का निरीक्षण करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीएम एनएचएम सरजू खान, ए.सी.एम.ओ. डाॅ. अजीत चन्द्रा, डी.सी.पी.एम. मोहम्मद राशिद, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार, एम.ओ.आई.सी. डाॅ. एन.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।


इसरार अली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ