इफको द्वारा एक किसान दिवस का आयोजन

 


दिनांक 19/2/2021 को इफको द्वारा एक किसान दिवस का आयोजन ग्राम #शिवथाना में किया गया जिसमें #इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक डॉ #विनय मोहन सर, उप क्षेत्र प्रबंधक शिव चंद्र शुक्ला सर, कृषि विज्ञान केन्द्र कटिया मानपुर के डा  की टीम, मिश्रिख क्षेत्र के प्रगतिशील किसान कमलेश सिंह जी, डॉ रवी त्रिवेदी जी, अमित जी,इफको सिधौली से प्रभात कुमार, एवम् #हिंदुस्तान किसान मंच से संदीप मिश्रा जी , रोहित सिंह जी,नवदीप मिश्रा जी, विमल तिवारी जी,शोभित सिंह, सिधौली #एक्सिक्स बैंक की पूरी टीम उपस्थित रहीं। 


उप क्षेत्र प्रबंधक जी ने किसानों को बायो फर्टिलाइजर, बायो डिकंपोसर के उपयोग विधि समझाई  तथा जल विलेय उर्वरको के बारे में अवगत कराया उसी क्रम में मुख्य क्षेत्र प्रबंधक जी ने किसानों को संतुलित खाद प्रयोग विधि एवं कम लागत में अधिक उत्पादन विधि समझाई, तत्पश्चात एक्सिस बैंक मैनेजर ने किसानों को #ऋण योजना के बारे में अवगत कराया, प्रगतिसील किसान कमलेश जी ने वर्मी कम्पोस्ट विधि एवं कम लागत में अधिक उत्पादन की तकनीकि के बारे में अवगत कराया। तथा सभी किसानों को बायो फर्टिलाजर एवं बायो डिकंपोसर को निशुल्क वितरित किया गया और प्रयोग विधि भी समझाई गई। #रोहित सिंह जी ने किसानों को अवगत कराया कि आप सभी लोग समय समय पर इफको की टीम से वार्ता करके खेती करिए अच्छा लाभ मिलेगा । और हम सभी लोग मुख्य क्षेत्र प्रबंधक जी अनुरोध करेंगे कि बहुत जल्द किसानों की गोष्ठी पुनः की जाय।

समस्त कार्यक्रम आदरणीय डॉ विनय मोहन जी एवं संदीप मिश्रा जी के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ।



हर्षित बाजपेई

तहसील अध्यक्ष आई टी सेल

#हिंदुस्तान किसान मंच!!

संपर्क सूत्र-7985535716

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ