अज्ञात वाहन ने मारी टोकर बेजुबान का हुआ बेहाल


एम आर एस पी सेवा समिति, लखनऊ के पास मध्यरात्रि रात के 12.20 बजे फोन सूचना मिली कि पाण्डेगंज चौकी के पास से एक फोन दौलत चन्द मलकानी ने बताया कि अज्ञात वाहन ने एक सड़क के डॉग को जोरदार टोकर मारी फिर उसके ऊपर से निकल गया, जिसके कारण वह दर्द से चिल्ला रहा है तथा काफी खून बह रहा है। 


इस सूचना पर समिति संयोजक प्रदीप पात्रा को जानकारी दी गई, इसके बाद प्रदीप पात्रा तथा विकास सिंह के साथ जाकर डॉग का निरीक्षण किया रात्रि के 01.25 बजे। 


चोटिल डॉग काफी चोटिल था, तथा सर्जरी की आवश्यकता थी, फिर भी तत्काल जख्म को साफ कर दवा लगा कर , तथा आवश्यक सुई लगा कर प्राथमिक उपचार किया जिससे डॉग शांत हो कर सो गया, तथा दौलत चन्द मन्चांदनी को व लोगो को सुझाव दिया कि इसको सुबह सरकारी चिकित्सालय ले जा कर पशुचिकित्सक सर्जन को दिखा दे। 

आस पास के कई मौजूद लोग गुस्सा भी थे कि वाहन रात्रि में तेज गति से निकलते हैं।

 बेजुबानों को चोटिल कर जाते हैं, रात्रि में पुलिस गश्त करती है लेकिन कोई रोक टोक नही करती। डॉग की जगह इंसान होता तो मर जाता। पुलिस भी कोई कार्यवाही नही करती।


पी के पात्रा

समिति के संयोजक व पशु कल्याण अधिकारी, लखनऊ

9335036988

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ