CM के आदेश पर रचित के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि दी गई


बिजनौर के झालू में  5 फरवरी को दिन दहाड़े हुए हत्याकांड मामले में सरकार ने सोमवार को मृतक रचित के परिजनों के जख्मो पर  मरहम लगते हुए  सीएम के आदेश पर रचित के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि दी  । सोमवार को सीएम ने  क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल को रचित के घर 5 लाख रुपये का चेक लेकर भेजा था । और मोहित बेनीवाल ने रचित के परिजनों को 5 लाख का चेक सौप दिया । इस दौरान बिजनौर बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे । 


 बिजनौर जिले के हल्दौर थाना इलाके के झालू में बीती 5 फरवरी को दिन दहाड़े रचित नाम के युवक की  गोलिया बरसाकर हत्या कर दी गयी थी । इस हत्याकांड में भाजपाइयों ने खूब राजनीति की थी । भाजपा नेताओं की मांग पर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी सहित 7 पुलिस कर्मियों पर सस्पेंशन की गाज भी गिर गयी थी । रचित हत्याकांड में अब तक 11 लड़के जेल जा चुके है। रचित हत्याकांड के बाद जिले के कुछ नेताओं ने जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन जिले के एसपी ने उन नेताओं के मंसूबो पर पानी फेर दिया । 


रचित हत्याकांड के बाद रचित के घर पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओ का आये दिन आना जाना लगा रहा लेकिन परिजन और ग्रामीणों में बीजेपी के प्रति गहरा रोष था । ग्रामीण कहते थे कि ये भाजपा के नेता रोज हमारे गांव में आते है फोटो  खीचाते है और चले जाते है । जब ये बात सूबे के मुखिया प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी जी को पता चली तो उन्होंने सोमवार को ही मुरादाबाद पहुंचकर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल से कहा कि रचित के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि दो ।

 सीएम के आदेश पर रचित के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि दी गई है । मोहित बेनीवाल ने रचित के परिजनों को 5 लाख का चेक सौप दिया । इस दौरान बिजनौर के विधायक ओम कुमार सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ