समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला सचिव कैफ़ी ज़ैदी ने कहा की वसीम रिजवी के द्वारा जो कुरान की तोहीन की है वो न काबिले बर्दाश्त है श्री जैदी ने कहा कि किसी भी हालात में कुरान और इस्लाम का अपमान नहीं सहा जाएगा कुरान मुसलमानों की सबसे बड़ी किताब है तथा इसका अपमान करने वाला चाहे जो भी हो उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए इस समय न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व के मुसलमान वसीम रिजवी द्वारा किए गए इस कृत्य के कारण देश में अराजकता एवं अशांति का माहौल पैदा होने का अंदेशा है इसलिए प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को चाहिए कि वह तुरंत वसीम रिजवी को गिरफ्तार करके उस को कड़ी सजा दें ताकि आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी ना करें कैफ़ी जैदी ने कहा कि कुरान 1400 सालों से मुसलमानों की पाकीजा किताब है और इसको पढ़ने के बाद न केवल मुसलमानों ने बल्कि गैर मुस्लिम लोगों ने भी कुरान की आयतों से लाभ उठाया है कुरान कभी भी हमें हिंसा नहीं सिखाता बल्कि कुरान अपनाने भाईचारे एकता और शांति का संदेश देता है वसीम रिजवी केवल कुरान का ही अपमान नहीं किया है बल्कि पूरे देश में अराजकता अशांति और हिंसा फैलाने का काम किया है इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जैदी ने वसीम रिजवी पर सरकार से सख्त से सख्त कार्यवाही कराने की मांग की है.
0 टिप्पणियाँ