आंखों सुनी.....कानों देखी


आंखों सुनी...कानों देखी...... जी हाँ...जनपद सीतापुर के महमूदबाद स्थित नगरपालिका में चेयरमैन 4 महीने से गायब, पार्षदों ने दिया आत्मदाह की धमकी,कल से सफाई कर्मचारी भी उल्टा करेंगे झाड़ू,जीहां ये महमूदाबाद के सत्य हालात है,सफाई, निर्माण से लेकर सामान्य कामकाज सब ठप होने के बावजूद पिछले चार महीने से नगर पालिका परिषद महमूदाबाद की अध्यक्ष ममता सोनी नगर पालिका अपने कार्यालय नही गयी है जिसके कारण हालात ये है कि  पार्षद पिछले 10 दिनों  से नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे है। 

इससे पूर्व भो ममता सोनी कार्यालय से कई बार महीनों अनुपस्थित रही है,जिसके कारण पार्षदों को धरने पर बैठ चेयरमैन को बुलाना पड़ा,अब जबकि प्रदेश में हर विभाग के पेंच सरकार के बड़े अफसरों ने कस रखे है इन परिस्थितियों में महमूदाबाद नगर पालिका की अनदेखी क्यों हो रही इस पर महमूदाबाद नगर पालिका में पार्षद संघ के अध्यक्ष चक्र सुदर्शन पांडेय आश्चर्य व्यक्त करते है,

उनका कहना है कि जिला प्रशासन आखिर इस समस्या पर कार्यवाही मंच पर क्यों नही उतरता ? वे कहते है कि उपजिलाधिकारी महमूदाबाद  द्वारा किये गए अनेक प्रयासों के बावजूद अगर चेयरमैन नही बुलाई जा सकीं तो जिला प्रशासन को इसपर रिपोर्ट तलब कर  शासन को दायित्व और कर्तव्य के विपरीत कार्य करने के लिए ममता सोनी को च्युत कर प्रशासक बैठाना चाहिये............।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ