शिया महाविद्यालय में चार दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन


करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल,  शिया पी जी  कॉलेज, लखनऊ द्वारा दिनांक – 19/03/2021 से 23/03/2021 तक चार दिवसीय करियर काउंसलिंग के प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा| करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ० बी० बी० श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम - उद्घाटन, तकनीकी तथा समापन के 12 सत्रों में होगा| कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनाब मौलाना डॉ० यासूब अब्बास, सेक्रेटरी, मजलिस-ए-उलेमा, बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज, शिया कॉलेज, लखनऊ के द्वारा किया जायेगा तथा शिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मोहम्मद मियां के द्वारा अतिथियों तथा आमंत्रित विशेषज्ञों के सम्मान में स्वागत भाषण दिया जाएगा| 


कार्यक्रम के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में डॉ० एम० एम० एजाज अब्बास व डॉ० बी० बी० श्रीवास्तव द्वारा मोटिवेशन सत्र को संबोधित किया जाएगा, जिसमें छात्रों का मनोबल बढ़ाने व भविष्य को सवारने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी जी जायेंगी |


कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री प्रज्ञा त्रिपाठी, सहायक जिला सेवा योजना अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के छात्रों को सिविल सर्विसेज से सम्बंधित प्रतियोगिताओं की तैयारी से सम्बंधित स्वर्णिम टिप्स दिये जायेंगे|

अन्य सत्रों में आईआईएम में एमबीए कक्षा में प्रवेश हेतु कैट की तैयारी, एस.एस.सी.,पी.ई.टी., बैंकिंग प्रतियोगिताएं की तैयारी तथा स्नातक के पश्चात उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों के बारें में ,  स्पोकन इंग्लिश तथा  पर्सनालिटी डेवलपमेंट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां आमंत्रित उच्च स्तरीय विशेषज्ञों द्वारा दी जायेंगी|

कार्यक्रम के समापन सत्र को जनाब एस० अब्बास मुर्तजा शम्सी, प्रबंधक, शिया महाविद्यालय द्वारा संबोधित किया जायेगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ