मध्यप्रदेश, संदतना जिले के रघुराजनगर अंतर्गत गुलुआ गांव के झोलाछाप डॉक्टर ने कल दिनांक 24 मार्च 2021 को पत्रकार को रास्ते मे रोककर हाथ पैर तुड़वाने की धमकी दी और रात में 8-10 गुंडों को भेजकर धमकी दिलवाई उन गुंडों द्वारा पत्रकार के घर पहुचकर काफी अभद्रता की गई थी साथ ही जान से मारने को धमकी दी,
जिसके विरोध में पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद के बैनर तले आंकित शर्मा के तत्वाधान में सभी पत्रकारों ने तहसील कार्यालय और थाना प्रभारी कोठी को आज ज्ञापन शौपा।
ज्ञापन सौपने में कोठी से अमित सिंह बघेल, उमेश कुशवाहा,लवकेश सिंह , पियूषा सिंह, राजीव शुक्ला, विवेक शर्मा, मझगवां से दीपेंद्र सिंह, रूपेंद्र सिंह, सतना से आंकित शर्मा, ऊँचेहरा से जयदेव विश्वकर्मा तथा अमरपाटन से अशोक गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
जिसमे पत्रकारों को दी जा रही धमकी व प्रहार का शख्त विरोध करते हुए जांच की मांग की साथ ही यह भी कहा कि अगर 1 सप्ताह में इसकी न्याय पूर्ण जांच नही हुई, तो सामाजिक हितों को लेकर जिले के पत्रकार साथी अनशन करेंगे।
मीडिया प्रभारी
पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद, सतना म.प्र.
रिपोर्ट ✒️नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित
0 टिप्पणियाँ