दी मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन मथुरा का होली मिलन स्थानीय होटल में आयोजित किया गया जिसमें अधिवक्ताओं और विभागीय अधिकारियों ने ब्रज के सांस्कृतिक कार्यक्रम और फूलों की होली का आनंद लिया।
जीएसटी विभाग मथुरा के ज्वाइंट कमिश्नर श्री विजय कुमार, बार अध्य्क्ष श्री मान सिंह एड ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिनके साथ साथ जीएसटी एवं आयकर विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मथुरा जिला बार के अध्यक्ष श्री सुशील शर्मा एडवोकेट एवं सचिव श्री सुनील चतुर्वेदी एडवोकेट ने राधा कृष्ण के स्वरूपों पर फूल अर्पण कर फूलों की होली का शुभारंभ किया।समारोह में टैक्स बार के पदाधिकारी अभिषेक सक्सेना एड हाकिम सिंह मन्नू एड समीर बंसल एड मिकेंद्र गुप्ता एड ने सभी अतिथियों का पटका उड़ा एवं चंदन लगाकर स्वागत किया।
महामंत्री श्री राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष कृष्णमुरारी वर्मा एड के साथ-साथ बार के अन्य सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण समारोह में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्मिलित रहे जिनमें प्रमुख रूप से केके पांडे एड अरविंद अग्रवाल एड राजेश अग्रवाल एड प्रभात भार्गव एड योगेश वर्मा एड अरविंद बंसल एड विपिन अग्रवाल एड हीरेन्द्र शर्मा एड नीरज गर्ग एड पन्नालाल मंगल एड संतोष कुमार भोजवाल एड पुनीत बंसल एड अजवेंद्र सिंह एड राजीव तोमर एड एवं राहुल त्रिवेदी एड सहित कोसी आदि स्थानों के अनेकों अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ