प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्याग्रह वाले बयान पर विवाद, पीएमओ से प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट ने भी मांगी सूचना


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्याग्रह वाले बयान पर विवाद, पीएमओ से प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट ने भी मांगी सूचना

प्रधानमंत्री मोदी के दावों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। अब उनका हालिया भाषण चर्चा में है जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की आजादी की लड़ाई में वह भी शामिल थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्याग्रह वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद पनप गया है। शनिवार (27 मार्च, 2021) को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर एक धड़ा इस मुद्दे पर उनकी आलोचना करता नजर आया, जबकि दूसरे पक्ष ने उनका बचाव किया। मोदी को घेरने वाले आम से खास लोगों तक कहा कि वह इतिहास को लेकर अक्सर झूठ बोलते हैं और गलतबयानी करते हैं।

वही सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की नज़र पड़ी तो उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय से 3 बिंदुओं पर आरटीआई डाल कर सच ओर झूट का पता लगाने के उद्देश्य जे सवाल के जवाब मांग लिया हालांकि अभी आरटीआई प्रधानमंत्री कार्यालय में पंजीकृत हुआ जवाब क्या आता यह तो बाद में ही पता चलेगा।

दानिश खान द्वारा पूछे गए आरटीआई के सवाल  1. बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम के लिए सत्याग्रह में किस आरोप में पीएम मोदी को गिरफ्तार किया गया था प्रमाणित एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराएं।

2. पीएम मोदी को गिरफ्तार कर भारत के किस जेल में रखा गया था कृपया उल्लेख करें ?  

3 पीएम मोदी ने अपने सत्याग्रह के दौरान कितने दिन जेल में बिताए पूर्ण विवरण सहित ब्यौरा, मांगा गया है।

क्या है ताजा विवाद ?: दरअसल, पीएम ने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर ढाका में हुए एक प्रोग्राम में कहा था, “बांग्लादेश की आजादी के लिए उस संघर्ष में शामिल होना मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था। मैं तब 20-22 साल का रहा होऊंगा, जब मैंने व मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की स्वतंत्रता के लिए सत्याग्रह किया था। बांग्लादेश की आजादी के सपोर्ट में तब मैंने गिरफ्तारी भी दी थी और जेल भी गया था।”

जब प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान से इस बारे में आरटीआई मांगने का कारण पूछा गया तो दानिश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बांग्लादेश पर दिए गए भाषण पर मेने आरटीआई लगाई हैं। आख़िर देश को सच्चाई पता चलना चाहिए बिनाह वजह मोदी जी को सोशल मीडिया पर झुटा कहा जा रहा हैं।

विपक्ष ने घेरा- जेल किसने भेजा था ?: कांग्रेसी शशि थरूर बोले कि हमारे पीएम बांग्लादेश को भारतीय फेक न्यूज का मजा चखा रहे हैं। हर किसी को मालूम है कि बांग्लादेश किसने आजाद कराया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के टि्वटर हैंडल से तंज कसते हुए कहा गया, “हड़प्पा की खुदाई में चाय के बर्तन मिले थे। आपको पता ही होगा, कहां से आए थे ?” वहीं, आप के संजय सिंह ने पूछा- बांग्लादेश की आज़ादी में भारत सरकार तो बांग्लादेश के साथ थी। युद्ध तो पाकिस्तान से हो रहा था फिर मोदी जी को जेल भेजा किसने ? भारत ने या पाकिस्तान ने?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ