(इसरार अली ),बहराइच 10 मार्च। जिला ग्राम्य विकास संस्थान, चित्तौरा-बहराइच द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की नेशनल एक्शन प्लान फार ड्रग डिमाण्ड रिडक्शन अन्तर्गत ड्रग एब्यूज के दुष्परिणामों पर जागरूकता कार्यक्रम विकास खण्ड-रिसिया की 04 ग्राम पंचायतों बंगलाचक, निबिया हुसैनपुर, शंकरपुर एवं कमलाजोत तथा विकास खण्ड-चित्तौरा की 06 ग्राम पंचायतों मोहरना, रसमूलपुर, खलीलपुर बेरिया, अमीनपुर नगरौर, गोविन्दापुर एवं अहिरौरा में 08 से 10 मार्च 2021 तक 10 सत्रों का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में हाईरिस्क ग्रुप के 11 से 18 वर्ष तक के बच्चे, पंचायती राज संस्थाओं में ग्राम प्रधान एवं ग्र्राम पंचायत सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि प्रतिभागियांेने प्रतिभाग किया।
यह कार्यक्रम जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. चन्द्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मंे किया गया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने प्रतिभागियों को एनडीपीएस एक्ट-1985 एवं नशे की लत तथा उससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के सत्र प्रभारी नरेश चन्द, वरिष्ठ प्रशिक्षक ने नशे के प्रकार, बीडी, सिगरेट, सिगार, गांजा, भांग शराब एवं गुटखा के दुष्परिणाम एवं उनके बचाव हेतु सावधानी आदि के बारे में बताया। मास्टर प्रशिक्षकों में योगेश कुमार, श्रीमती इन्दू, गुड़िया देवी, सतीश वाजपेई एवं दिवाकर श्रीवास्तव ने उक्त प्रशिक्षण सत्रों में प्रतिभागियो को प्रशिक्षित किया। अनुज सिन्हा एवं शुभम झा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने बडे़ उत्साह के साथ भाग लिया एवं नशा उन्मूलन में अपना योगदान देने हेतु संकल्प भी लिया...
0 टिप्पणियाँ