सुनील चौरसिया द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया गया

 


उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री एवं चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया द्वारा राजधानी लखनऊ के आदरणीय श्री डॉक्टर संखवार जी सेमस गरीबों के रक्षक गरीबों के प्रेरणाधार ऐसे महान अधिकारी की प्रदेश में जरूरत है ऐसे ही अधिकारियों से गरीबों की जरूरतें पूरी हो सकते हैं।


 क्योंकि इन्हें 2:00 बजे रात में मैनेखुद फोन किया है इन्हें 3:00 बजे रात में भी फोन किया हूं उस समय इन्होंने फोन उठाकर बात किया और हमारी मदद किया इन्होंने तो किया ही आदरणीय श्री डॉक्टर फराज अहमद जी भी रात्रि का समय नहीं देखा की कितना बज रहा है कितना टाइम हुआ है  बराबर हमारी मदद करते रहे ऐसे डॉक्टर को भी हमारे प्रदेश में जरुरत है आदरणीय श्री डॉक्टर जिया अरशद ट्रामा सेंटर के आई.सी.ओ इंचार्ज जी उस समय मेरी मदद किए जिस समय उनकी जरूरत थी इन्होंने भी हमें फोन करके स्वयं कहां अपना मरीज ले आओ इन देवता तुल्यअधिकारियों का मैं कोटि कोटि नमन करता हूं जिस समय हमें जरूरत थी कुछ दिख नहीं रहा था जब खैराबादी बीसीएम व विवेकानंद जैसे  हॉस्पिटल से जवाब हो गया था उस समय आदरणीय श्री संखवार साहब के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में तुरंत भर्ती हुए और इन तीन देवताओं तूल्यअधिकारी तन मन से मदद की आगे जो प्रभु की इच्छा थी वही हुआ वह हमारी अपनी किस्मत थी मैं एक बार फिर कोटि कोटि नमन करते हुए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिऐन के प्रदेश संगठन मंत्री एवं चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुनील चौरसिया द्वारा पुष्प देकर सम्मानित किया गया और सम्मानित करता रहूंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ