युवा चौरसिया समाज सेवा ट्रस्ट में 2 जोड़ों का विवाह और पुलिस मित्र रक्तदान शिविर का आयोजन किया व covid-19 का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ
श्री कटरा रामलीला कमेटी मैदान कर्नलगंज प्रयागराज में दिनांक 4 अप्रैल को आठवीं बार युवा चौरसिया समाज सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में दो जोड़ो का विवाह और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहले गणेश वंदना से आरंभ किया गया फिर दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि के हाथों से कराया गया। श्रीमान कैलाश नाथ जी ( माननीय पूर्व राज्य मंत्री), आए. जी प्रयागराज के पी सिंह जी,
महामंडलेश्वर कल्याणी नंदगिरी जी ( किन्नर अखाड़ा प्रयागराज) आलोक सिंह (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेलफेयर अध्यक्ष)श्रीमान नितेश चौरसिया जी
आदि अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विशिष्ट अतिथि का सम्मान किया गया व गीत संगीत नृत्य प्रस्तुति, पदाधिकारियों का सम्मान, बेबी शो, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व लकी ड्रा किया गया
युवा चौरसिया समाज सेवा ट्रस्ट रजि• के पदाधिकारी-अध्यक्ष अनिल चौरसिया, महासचिव विकास कुमार के कोषाध्यक्ष दिलीप चौरसिया उपाध्यक्ष गोपाल जी चौरसिया बृजेश चौरसिया गनेश चौरसिया अनिलेश चौरसिया सह कोषाध्यक्ष प्रशांत चौरसिया विधिक सलाहकार एडवोकेट के.के चौरसिया आय व्यय निरिक्षक शैलेंद्र चौरसिया सचिव दीपक चौरसिया प्रवीण चौरसिया अजय चौरसिया अश्वनी चौरसिया नितिन चौरसिया ऋषभ चौरसिया मीडिया प्रभारी हिमांशु चौरसिया सह मीडिया प्रभारी आदित्य चौरसिया कार्यकारिणी सदस्य योगेश, हर्ष, घनश्याम, टिंकू ,विनय, दिनेश ,अंशुल ,पवन, सोमेश्वर चौरसिया एवं *चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ मंडल अध्यक्ष श्री सुनील चौरसिया* भी उपस्थित रहे।
महिला पदाधिकारी अध्यक्ष सीमा चौरसिया उपाध्यक्ष आरती चौरसिया नीलम चौरसिया रितु चौरसिया अंजू चौरसिया सचिव रितु चौरसिया( कल्याणी देवी) अनीता चौरसिया शशि चौरसिया गुड़िया चौरसिया शेफली चौरसिया कार्यकारिणी सदस्य रितिका चौरसिया चंद्रकला चौरसिया सुमन चौरसिया ज्योति चौरसिया उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ