कुशीनगर जनपद के माता धानमती देवी महाविद्यालय कुरहवा टेकुआटार में सत्र 2020 2021के विदाई सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे

 


कुशीनगर जनपद के माता धानमती देवी महाविद्यालय कुरहवा टेकुआटार में सत्र 2020 2021के विदाई सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर किया ।

 


छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस दौरान


 पूर्व जिला प्रभारी हियुवा श्री अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू, जिला संयोजक हियुवा चमन यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमरनाथ मद्धेशिया, आशुतोष गोविन्द राव उर्फ गोलू बाबू, संतोष दुबे,सांसद मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय,पवन केशरवानी, आशुतोष मिश्रा उर्फ गुड्डू बाबा,विनोद तिवारी, बाके लाल शर्मा,गुलाब गुप्ता, रामनिवास चौरसिया, दीपक उपाध्याय, ओमप्रकाश शुक्ला,प्रबंधक राधेश्याम गुप्ता, उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ