भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयनित होकर प्रिंस कुमार मल्ल ने जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया

 


भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में चयनित होकर प्रिंस कुमार मल्ल ने जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया ll

जनपद के कुशीनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 4 अमित नगर (मथौली) निवासी प्रिंस कुमार मल्ल पुत्र श्री प्रमोद मल्ल ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) में चयनित होकर जिले का नाम एक बार फिर रोशन किया है I अभी कुछ दिन पहले प्रिंस कुमार मल्ल और उनके सगे भाई राकेश कुमार मल्ल ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य अभियंत्रण सेवा मैं सफल होकर उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता (सिविल) पद पर चयनित हुए  थे l प्रिंस कुमार मल्ल बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं l हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा कसया के महर्षि अरविंद विद्या मंदिर से प्राप्त करने के उपरांत एनआईटी हमीरपुर से अभियांत्रिकी (सिविल) में बीटेक किया l प्रिंस कुमार मल्ल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ ही मैनपुर निवासी अपने नाना अध्यापक रहे श्री उदय भान सिंह अपने मामा संतोष सिंह, मिथिलेश सिंह, बड़े  मौसेरे भाई ग्राम प्रधान संजीव सिंह सिब्लू को दिया l उन्होंने अपने सफलता के पीछे मामा शैलेश कुमार सिंह जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में प्रबंधक ( सिविल -अभियंता) हैं, का विशेष योगदान  बताया l उनके मार्गदर्शन में ही उन्होंने अपनी पूरी पढ़ाई की है l प्रिंस की सफलता पर पूरे क्षेत्र वासियों ने उनको ढेर सारी बधाई दी उज्जवल भविष्य की कामना की l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ