हाथरस,आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के पहले चरण जनपद हाथरस तहसील सिकंदराराऊ क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की उमड़ी भीड़ हम और आप समझ सकते हैं की इस मौसम में बढ़ते हुए तापमान की गर्मी को नजरअंदाज करते हुए मतदाता अपना मत डालने के लिए माताएं बहने बुजुर्ग बच्चे अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर लाईन मे खडे मौजूद दिखाई दिए उत्तर प्रदेश के पहले चरण में आज ब्रेक लगा और उनकी किस्मत डिब्बों के में बंद कर दी गई हाथरस क्षेत्र के सभी जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधान पद जैसे उम्मीदवार मतणना 2 मई का इंतजार दिल और दिमाग में रखेंगे आज मीडिया कर्मी तहसील सिकंदराराऊ के मतदान के अंदर वह बूथों पर हर पल की रिपोर्ट लेते वह देते रहे हाथरस प्रशासन द्वारा शक्ति से चुनाव संपन्न कराया गया और पुलिस की अच्छी व्यवस्था की गई जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर एवं सभी तहसीलों के बूथों पर शांतिपूर्वक चुनाव हो चुका है आज के मतदान केंद्रों पर एक नजर डालते हैं सुजावलपुर वाजिदपुर आरिफपुर और खिजरपुर लेहा चिरायिल मऊ कपसिया टिकरी खुर्द नावली रामपुर पचो बटीकरा छोकरा डंडे सरी अगसोली हबीबपुर बरतर खास टीकरी कलां मुबारकपुर आदि मतदान केंद्रों से मीडिया खास खबर
रिपोर्ट हसरुददीन शाह हाथरस 9759656977
0 टिप्पणियाँ