हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान द्वारा कैंडल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि


छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद जवानों को हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्घांजलि अर्पित की गई।

हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में नगर के बिसवां चौराहे से कोतवाली स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकाला गया ।

संस्थान उपाध्यक्ष प्रिंस रस्तोगी ने कहा कि शहीद जवानों का यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और इस नृसंश घटना का बदला अवश्य लिया जाना चाहिए।

संस्थान के सचिव ज्ञानेश पाल हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और वीर एवं कर्तव्यपरायण शहीद जवानों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीतापुर, शुभम मिश्रा,महिला मोर्चा अध्यक्ष   गुड़िया मिश्रा सीतापुर कोऑर्डिनेटर अभिषेक शुक्ला  सीतापुर सचिव जवान सिंह, दीपक पाल, सचिन पाल सीतापुर उपाध्यक्ष विपिन सैनी धर्मेंद्र निगम संस्थान के सदस्य व नगर के समाजसेवी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ