शराब विक्रेता एसोसिएशन की बैठक का आयोजन,एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन


मथुरा ,शराब विक्रेता एसोसिएशन की एक बैठक का आयोजन होटल हीरा कुंज रेजिडेंसी मथुरा में किया गया, जिसमें एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया व शराब व्यवसाय में आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। 

मथुरा शराब एसोसिएशन के संरक्षक चानण खान जी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से निर्विरोध गठन किया गया। जिसमें एसोसियेशन की कार्यकरिणी में चानण खान, राहुल चौधरी, दुष्यंत चौधरी ,के के शिवहरे,  पातीराम सिसोदिया को संरक्षक दीपेश जायसवाल को अध्यक्ष अंश कपिला को महामंत्री कुनाल चौधरी को कोषाध्यक्ष हाकिम सिंह एडवोकेट को विधि सलाहकार चंद्रपाल सिंह, रविंद्र शुक्ला, श्यामवीर चौधरी, पुनीत शर्मा, रवि चौधरी अमित चौधरी को उपाध्यक्ष विशंभर सिंह राजेश जायसवाल, रितेश चौधरी, हिमांशु शिवहरे, नरेंद्र सिकरवार, को मंत्री भूपेंद्र चौधरी व आशुतोष शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया । 

बैठक के उपरांत राधा कुंड दुकान पर हुई चोरी के पुलिस द्धारा अभी तक खुलासा नहीं होने पर एसोसियेशन के सभी पदाधिकारियों ने गहरा रोष व्यक्त किया गया व पुलिस विभाग से चोरी की इस घटना को जल्द से जल्द खुलासा करने मांग की गई। सभी शराब पदाधिकारियों एवं व्यवसाइयो ने अपने अपने विचार व मत रखें । बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शराब व्यवसाई चानण खान व संचालन रितेश चौधरी द्धारा किया गया। बैठक में लव गुप्ता मनोज गुप्ता मानवेंद्र चौधरी नरेश सिंह तोमर भूपेंद्र सोलंकी भोपाल सिंह नितिन गोयल राजवीर सिंह ठाकुर अनिल कुमार गुप्ता हरिओम यादव अभिषेक गौतम अनिल सोलंकी संतोष सिसोदिया श्याम सिसोदिया अजय कुमार गुप्ता राजीव शाह राजीव चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे मीटिंग में आगामी कार्यकारिणी की कार्यशैली पर विचार-विमर्श करके पदाधिकारियों को कार्यभार ग्रहण कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ