सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर धनगर समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे

 

इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर हमलावर हुए और देश के प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री को दुनिया सबसे बड़ा झूठा नेता बताया।

 सीतापुर के खूबपुर मोहल्ला स्थित रघुवीर कृपा बैंक्विट हॉल के द्वारा आयोजित अहिल्याबाई सामाजिक संगठन के बैनर तले धनगर समाज के सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। 


इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। 2022 में योगी सरकार को उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश की सत्ता से हटाने का काम करेगी। भारतीय जनता पार्टी को घमंड है हिंदू मुस्लिम करने पर, बीजेपी के नेता क्या करते हैं बीजेपी के जितने बड़े नेता हैं जो हिंदू के ठेकेदार हैं वह अपनी अपनी बहन बेटियों की शादी मुस्लिम के बेटों के साथ करते हैं प्रवीण तोगड़िया अपने बहन के साथ शादी मुसलमान के बेटे के साथ की है वही मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटी की शादी शाहनवाज हुसैन से है। 

मोदी ने भतीजी की शादी मुसलमान के बेटे के साथ की है। इस तरीके से बीजेपी के 16 बड़े नेताओं ने अपनी बहन बेटियों की शादी मुसलमान के बेटों के साथ की है और उन्होंने कहा कि गूगल से पूछ लो भाजपा के नेताओं के दमादों के नाम तो बता देगा। बीजेपी के नेता हम लोगों को संदेश देते हैं हम सब को मुसलमान खा जाएगा, जबकि बीजेपी वाले मुस्लिमों के साथ रोटी बेटी वाला संबंध रखते हैं तब कुछ नही होता, यदि हम अपने हक और स्वाभिमान अधिकार के लिए मुसलमान के साथ समझौता करते हैं तो उनको बुरा लगता है।

 कश्मीर में जब बीजेपी को सरकार बनानी हुई तो महबूबा मुफ्ती से समझौता करके सरकार बना लेते हैं। तब नहीं दिखाई देता है। 

मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में ओमप्रकाश राजभर ने कहा कोरोना काल में बांदा से लेकर बलिया तक लासे गंगा जी में तैरती रही, पूरा देश ही नहीं दुनिया के लोगों ने देखा।  प्रयागराज में हजारों हिंदू धर्म की लाशें मुस्लिम रीति रिवाज की तरह दफनाई गई।

 


प्रदेश आक्सीजन के लिए परेशान था वेल्टीनेटर पाने के लिए परेशान था भर्ती होने के लिए लोग दर-दर भटक रहे थे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन से देश की जनता से कोई मतलब नहीं है जब कोरोना की लहर थी तो यह बंगाल में जनसभाएं कर वोट जुटाने में लगे थे वहीं तमिलनाडु में वोट मांग रहे थे। 

इनके कारनामे तो ऐसे है जिला पंचायत अध्यक्ष व प्रमुख के चुनाव में देखने को मिला। एक चीरहरण महाभारत काल में द्रोपदी का हुआ था तो कौरवों का नाश हुआ था, भाजपा सरकार में तीन - तीन चीरहरण हुए हैं और पूरे प्रदेश में लोकतंत्र का चीर हरण हुआ है और लोकतंत्र की हत्या हुई है।

 प्रधानमंत्री जी तो मंच पर विकास के पुल बांधते हैं,  दुनिया का सबसे झूट्ठा नेता कोई है तो नरेंद्र मोदी और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ विश्व के सबसे झूट्ठा नेता है। भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने की प्रयोगशाला है।  

देश और प्रदेश के वासी यह समझ नहीं पा रहे हैं जब अटल जी जिंदा थे तब भारतीय जनता पार्टी थी आज बीजेपी झूट्ठी पार्टी हो गई है भारतीय जनता पार्टी में गुजरातियों का कब्जा हो गया है। उत्तर प्रदेश का राज्यपाल भी गुजराती सीबीआई का चीफ गुजराती, एडी का चीफ गुजराती, वित्त मंत्री गुजराती, ग्रह मंत्री गुजराती, बड़े बड़े कांरपरेट घराने के गुजराती, देश बेचने वाले गुजराती देश खरीदने वाले गुजराती है। 

 मीडिया के सवालों के जवाब में आगे उन्होंने कहा 2022 में विधानसभा का चुनाव होना है भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनेगी। 5 साल में 5 मुख्यमंत्री 5 जाति के सीएम 20 जाति के उप मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारा मुद्दा प्रदेश का विकास, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, नवजवानों को रोजगार, बेहतर अनिवार्य शिक्षा, प्रदेश में शराब बंदी, सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करना है। देश को आजाद कराने वाले लोगों का सपना था देश में कुटीर उद्योग लगेगे उसको पूरा करना है।  

 बनारस में प्रधानमंत्री के बयान के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया यह लोग तर्क वितर्क कर रहे हैं मोदी जी के जाने के बाद प्रदेश प्रभारी ने मीटिंग लिया केशव मौर्य नदारद थे अभी आपने कुछ दिन पहले देखा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद जी के यहां चाय पीने गए थे तो केशव प्रसाद ने टीवी के सामने बयान दिया था कि सब ठीक-ठाक है लेकिन ठीक उसके 2 दिन बाद केशव जी का बयान आता है अभी कोई तय नहीं हुआ है देश के मुख्यमंत्री कौन होगा पिछड़ों के साथ धोखा हुआ है तो उसका जवाब 2022 में जनता देगी।

इस दौरान सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी, राममूर्ति अर्कवंशी, धर्म सिंह अर्कवंशी,  अहिल्याबाई होल्कर सामाजिक संगठन के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक धर्मेंद्र धनगर, शैलेश धनगर, अशोक धनगर शिव कुमार धनगर, अनुज धनगर, अनिल धनगर मलखान धनगर, रमेश धनगर, कल्याण धनगर, दिलीप दुर्विजय नितिन देवांश धनगर समाज धनगर पाल धनगर समाज के लोग उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ