विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिधौली में बैठक का आयोजन



(मोहित श्रीवास्तव) सिधौली(सीतापुर)विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम को लेकर श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सिधौली में नगर की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन नगर मंत्री शिवम के द्वारा एकात्मता मंत्र, विजय मंत्र के साथ प्रारम्भ हुआ। बैठक में बिंदुवार चर्चा हुई योजना रचना की बनाई गई। स्थापना दिवस के अवसर पर 4 सितम्बर 2021 को विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।बैठक में प्रांत गौ रक्षा मंत्री श्री बच्चे प्रसाद बाजपेई विभाग मंत्री आदित्य त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष आचार्य मनीष पाण्डेय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। ग्रामीण परिक्षेत्र व शहर में भी दायित्वधारियों के द्वारा नगर पंचायत वार्ड बहादुरपुर,ग्राम बिलरिया,लोधपुरवा,भंडिया,प्रखण्ड के खंड खाल गाँव,बिठौरा, बनियानी पहला के भेथरा माधव आदि गावों में लोगों से जनसपंर्क कर बैठकर लोगो को स्थापना दिवस के रूप बताया गया। इस अवसर पर जिला सह मंत्री अनूप मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद सिंह, जिला विद्यार्थी प्रमुख राममोहन शुक्ला,जिला मीडिया प्रभारी के0सी0 बाजपेई,नगर अध्यक्ष सती प्रसाद मिश्रा,नगर उपाध्यक्ष उमाकांत शुक्ला,जाग्रत मिश्रा, दिव्यांशु सिंह,कुनाल शुक्ला,प्रदीप मिश्रा,राज रस्तोगी,राहुल,सहित दायित्वधारी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ