सविता समाज ने ठाना है 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाना है:संजय विद्यार्थी


 30 सितंबर को जनपद पीलीभीत काशीराम बैंकट हॉल (एवं भिटौरा ग्राम सभा चौपाल लगाया गया) में सविता सेन समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रदेश सचिव पूर्व राज्य मं त्री संजय विद्यार्थी सविता ने कहा बाइस में अखिलेश यादव बनेंगे मुख्यमंत्री, वर्तमान सरकार झूठ, और हिंदू मुस्लिम के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है,नौजवानों किसानों और आम आदमी के हितों के लिए इनके पास कोई कार्ययोजना नहीं है।

मंहगाई से आम आदमी बेहाल है देश का संविधान खतरे में है,निजीकरण करके देश के पिछड़े और दलितों का आरक्षण खत्म कर रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा जी ने किया संचालन महासचिव युसूफ कादरी ने किया ।

 काशीराम बैंकट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सभी विधानसभा से बड़ी संख्या में सविता सेन नंद श्रीवास्तव श्रीवास सलमानी समाज के लोग उपस्थित होकर शानदार प्रदर्शन किए लोगों ने अपने विचार को रखते हुए संकल्प लिया आने वाले 2022 के चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे ।

डॉ राम मनोहर लोहिया जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करेंगे समतामूलक समाज की स्थापना करेंगे संजय विद्यार्थी ने अपने विचार रखते हुए कहां यह नाई समाज ऐसा समाज है पैदा होने से लेकर मरने तक अगर कोई समाज आपके साथ खड़ा है तो यह सविता समाज है विद्यार्थी ने कहा नाई समाज ना होता  तो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ना होते डॉ राम मनोहर लोहिया ना होते हो सकता समाजवाद ना होता।


 कार्यक्रम में अमरपाल श्रीवास्तव, तीरथ प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव ,धर्मेंद्र कुमार, वीरू श्रीवास्तव ,सोमपाल श्रीवास्तव, संतोष शर्मा ,अनिल श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, विपिन दत्त सविता नरेश श्रीवास्तव पूर्व विधायक श्री प्रीतम राम पूर्व मंत्री श्री हेमराज वर्मा श्री अमित यादव पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद यादव गौरव गंगवार आज लोगों ने अपने विचार रखे लोगों ने एक सुर में संकल्प लिया है सविता समाज ने ठाना है 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाना है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ