धर्म की राजनीति करने वालों का विरोध करेगी All India momin conference :फिरोज


बाराबंकी। धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टियों का  जमकर विरोध करेंगी। यह बात आज ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता फिरोज अंसारी ने प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष 

डॉक्टर एए अंसारी के आवास कृष्णा नगर, नाका सतरिख बाराबंकी पर पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि देश के  कई प्रदेशों में अंसारी बिरादरी की सांख्य  अधिक है। सबसे अधिक झारखंड में 90 प्रतिशत आबादी है। वही बाराबंकी जिले में अंसारी बिरादरी भारी संख्या में  हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने यह भी कहा कि देश की आजादी के बाद नेहरू व गांधी जी के साथ मोमिन कानफ्रेंस पाकिस्तान  के विरोध में खड़ी रही। 


आज सबसे अधिक बुनकरों की दयनीय स्थिति है। चाह वो हिंदू हो या मुस्लिम किसी भी पार्टी ने सत्ता में रहकर बुनकरों के हित में कार्य नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग या पार्टी

धर्म के नाम पर राजनीति करते है,उनका मोमिन कोनफ्रेंस बायकॉट कर्ति है इसीलिए बुनकर ओवैसी का

 बायकाट करेंगे। 

जो पार्टी  जाति के नाम पर चुनाव नहीं लड़ती है,

 ऑल इंडिया मोमिन कांफ्रेंस उनका समर्थन करेगा ,और अगर बिना किसी पार्टी के अच्छा उम्मीदवार है पढ़ा लिखा है उस्का भी हम लोग समर्थन करेंगे ..

राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अंसारी ने यह भी कहा कि मोमिन कोनफ्रेंस भेदभाव वा लोगों को गुमराह नहीं करना चाहती बल्कि सद्भावना प्रेम मोहब्बत से जागरूक करके भाईचारे का संदेश देना चाहती है। प्रेस में बुनकरों की समस्या का उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बुनकर समुदाय के लोग अपना काम छोड़कर रिक्शा तक चला रहे हैं यह काफी निन्दनीय है। 

इस मौके पर उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मेराज अंसारी,

राष्ट्रीय महामंत्री शोएब नोमानी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ