नैमिष के पत्रकारों पर दर्ज मुकदमा हो वापस नहीं तो करेंगे चक्का जाम :- अनुराग एम सारथी
नैमिषारण्य/सीतापुर,शुक्रवार शाम को एक्शन पार्टी के महासचिव व आल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एशोसिएशन के चीफ कॉर्डिनेटर अनुराग एम सारथी नैमिषारण्य तीर्थ पहुँचे । पत्रकारों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना । इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर फर्जी नैमिष थाना में दर्ज मुकदमा वापस न लिया गया तो जल्द ही चक्का जाम किया जाएगा ।
ज्ञात हो कि लखनऊ के आवेग मेहरोत्रा नाम के एक व्यवसायी ने उनके विरुद्ध खबर छापने के विरोध में एक भ्रामक ऑडियो के आधार पर पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा 27 अगस्त को नैमिष थाना में पंजीकृत कराया । इससे पूर्व आवेग मेहरोत्रा द्वारा दिये गए आईजीआरएस की जांच में तत्कालीन चौकी प्रभारी रत्नेश त्रिपाठी द्वारा इस ऑडियो को भ्रामक और आधारहीन व इसे पत्रकारों की छवि धूमिल करने का कूटरचित प्रयास बताया गया था । शुक्रवार शाम को नैमिष के पत्रकार साथियों से बातचीत के दौरान एपजा के चीफ कॉर्डिनेटर अनुराग सारथी ने बताया कि समाज में वंचित, शोषित और पीड़ितों के लिए न्याय की आवाज उठाने वाले पत्रकारों को मौजूदा प्रशासन धनकुबेरों के दबाव में फर्जी मुकदमों के सहारे परेशान करने का प्रयास कर रहा है । उन्होंने यह ऐलान किया कि यदि जल्द ही यह फर्जी मुकदमा वापस नहीं हुआ तो उनके द्वारा प्रशासन और आवेग मेहरोत्रा के खिलाफ चक्का जाम किया जायेगा
0 टिप्पणियाँ