लखनऊ।चेहल्लुम को देखते हुये C P डी के ठाकुर के निर्देश पर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग। डीसीपी सोमेन वर्मा के आदेश पर एसीपी बाजारखाला विजय राज सिंह के नेतृत्व में हुई पीस कमेटी की मीटिंग।छेत्रीय जनता और सम्बरान्त लोगो के साथ हुई थाने पर चर्चा। चेहल्लुम को लेकर समस्त लोगो ने एसीपी बाजारखाला के साथ मिलकर की चर्चा। इंस्पेक्टर सआदतगंज बिरजेश कुमार यादव और समस्त चौकी प्रभारी मीटिंग में हुये शामिल। एसीपी बाजारखाला ने समस्त छेत्रीय जनता और पुलिस से चेहल्लुम के पर्व को सकुशल निपटाने के दिये निर्देश।थाना सआदतगंज में हुई पीस कमेटी की मीटिंग
0 टिप्पणियाँ