ह्यूमेन फाउंडेशन ने महिलाओ के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

 


ह्यूमेन फाउंडेशन ने महिलाओ के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति  चलाया जागरूकता अभियान

 **रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में  वितरण किया गया 50 हाइजीन किट**

दिनाँक 15/09/2021 को ह्यूमेन फाउंडेशन द्वारा नगर पंचायत सिधौली स्थित प्राथमिक विद्यालय, बहादुरपुर  में "महिलाओं के  स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान  कार्यक्रम के आयोजन का  शुभारंभ किया गया " इस जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके स्त्रीजनित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के लिये जागरूक करते हुए **इंडियन रेडक्रॉस सोयायटी के तत्वाधान में  महलाओं को 50 हाइजीन किट वितरित किया गया।*


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर0 पी0 सिंह जी, तहसीलदार सिधौली, ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बंधी जानकारी दी और आसपास स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया। श्री बदरूल हसन खान ,ह्यूमेन फाउंडेशन के मार्गदर्शक एवं संरक्षक  (सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार कानूनगो), ने उपस्थित महिलाओं को  स्वास्थ्य  के महत्व को समझाया तथा  बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सजगता जरूरी है।


विशिष्ट अतिथि श्री प्रमोद शुक्ला जी, उप प्रधानाध्यापक, अमरनाथ इंटर कॉलेज, ने स्वास्थ्य , शिक्षा और स्वच्छता  के प्रति जागरूक करते हुए , बताया कि किस प्रकार ह्यूमन फाउंडेशन की संस्थापिका एवं समाज सेविका असमा खान  विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़कर रक्तदान,नेत्रदान  जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों के साथ समाज मे शिक्षा , स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति लोगों को  जागरूक कर रही हैं।

ह्यूमेन फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य श्री प्रभात सिंह जी ने मास्क वितरण किया और कहा कि  अच्छे  स्वास्थ्य के लिए  स्वच्छता जरूरी है।


अंत में ह्यूमेन फाउंडेशन की संस्थापिका एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की सदस्या असमा खान ने उपस्थित महिलाओं को  संबोधित करते हुए कहा कि, **आज भी अधिकतर ग्रामीण महिलाओं में अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जारूकता की कमी है। वे अपनी स्त्रीजनित  समस्याओं को व्यक्त करने में संकोच करती हैं ,जिस कारण से  स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।**इसलिये विशेष कर महिलाओं का जागरूक  होना जरूरी है । महिलाओं को डेंगू एव अन्य संक्रमण के प्रति जारूकत करते हुए बताया, डेंगू के बचाव के लिए मच्छरों को पैदा होने से रोकना और काटने से रोकना, दोनों जरूरी हैं कहीं भी खुले में पानी रुकने या जमा न होने दें। पानी पूरी तरह ढककर रखें। कूलर, बाथरूम,  कूलर का पानी रोज बदलें और गमले ये चाहे घर के भीतर हों या बाहर, इनमें पानी जमा न होने दें छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें या उलटा करके रखें। पानी की टंकी को अच्छी तरह बंद करके रखें और अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जारूकत रहे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथिगण एवं संभ्रांत व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा ह्यूमेन फाउंडेशन भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता, पर्यावरण की सुरक्षा आदि कार्यक्रमों के माध्यम से समाज मे जागरूकता लाने का प्रयास करता रहेगा। 

कार्यक्रम में आई  महिलाओं में काफी  उत्साह दिखा तथा तहसीलदार श्री आर. पी. सिंह जी द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्य की सराहना की गयी।

इस अवसर पर ह्यूमेन फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्या सायरा खान एवं वॉलिंटियर्स शिवम, समीर व इब्राहीम तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ