गोरखपुर: देश में भ्रष्टाचार अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाला एक संगठन "राष्ट्रीय अपराध खुफिया एजेंसी "N.C.I.A (national crime intelligence agency) जो लगातार अपराध और भ्रष्टाचार के क्षेत्र में कार्य कर रही है । वह काबिले तारीफ है वही भाजपा की मोदी जी और योगी जी की सरकार भ्रष्टाचार अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लगातार संघर्षरत है।
सरकार का सख्त आदेश है कि अगर कहीं पर भी अन्याय अत्याचार और भ्रष्टाचार हो रहा है तो मुझे अवगत कराएं इसके लिए बकायदा भ्रष्टाचार से संबंधित विभागों का नंबर भी सार्वजनिक कर दिया गया । लेकिन इस लड़ाई को सरकार अकेले नहीं लड़ सकती। आम जनमानस का भी सहयोग उसमें आवश्यक है इसी क्रम में गोरखपुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पाठक को "राष्ट्रीय अपराध खुफिया एजेंसी " ने अपना रीजनल डायरेक्टर नियुक्त किया है। और संगठन ने उम्मीद किया है की गोरखपुर रीजन में अपने कार्यों के आधार पर विशेष पहचान बनाएंगे।
राष्ट्रीय अपराध खुफिया एजेंसी का मुख्य उद्देश महिला उत्पीड़न, दहेज, दहेज हत्या, श्रमिक शोषण ,बाल शोषण, कैदियों का उत्पीड़न, एफ आई आर दर्ज नहीं करना, ठेकेदारी में बेईमानी को रोकना ,बिना सूचना के नौकरी से निकाल देना, घूसखोरी ,मजदूरी करा कर पैसे ना देना, मौलिक अधिकारों का हनन, अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के विरुद्ध अत्याचार, आदि शामिल है। श्री पाठक के नियुक्त होने से क्षेत्र के तमाम सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों ,जागरूक नागरिकों ,ने उन्हें बधाई दी। श्री पाठक ने बताया इस संगठन ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है वह उसका पूर्णता और इमानदारी से पालन करेंगे।
और अपने क्षेत्र में किसी के साथ भी अगर अन्याय होता है तो उसके साथ डट कर मुकाबला करेंगे । और जो भी आम जनमानस की समस्या होगी उसको विस्तार पूर्वक स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ संगठन के उच्च पदाधिकारियों के सामने रखा जाएगा। ताकि सरकार ,प्रशासन ,संगठन, को माध्यम बनाकर भ्रष्टाचार अन्याय अत्याचार को जड़ से समाप्त किया जा सके।
0 टिप्पणियाँ