(इसरार अली)जय विज्ञान, जय संविधान विशिष्ट स्वास्थ्य संगठन (Distinctive Health Organization DHO)*
बहराइच की ओर से *फार्मासिस्ट दिवस* को सेलिब्रेट करने के लिए नारायण हास्पिटल बख्शी पुरा बहराइच, उ. प्र. के परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएचओ के संस्थापक अध्यक्ष प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर अखिलेश कुमार ने उपस्थित फार्मासिस्ट्स व अन्य उपस्थित अतिथियों के सम्मान में कार्यक्रम का संचालन करते हुए डीएचओ बहराइच के फार्मेसी फोरम के जिलाध्यक्ष डॉ अजीजुर्हमान के हाथों में संचालन दे दिया।*
डॉ अजीजुर्रहमान ने फार्मासिस्ट दिवस पर अपने विस्तृत विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया।* समारोह में *Dr Awadhesh Prajapati,Dr Reena Maurya Dr Athar Raza,Dr Mithilesh Soni, Dr .Vishvanath Maurya, डीएचओ नर्सिंग फ़ोरम के जिलाध्यक्ष मि.सदाशिव भारती,चीफ फार्मासिस्ट जिला बहराइच Dr .G.C.Sonkar , Dr .Islam* ने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात् मंच का संचालन पुनः डाक्टर अखिलेश कुमार को फार्मेसी फोरम के जिलाध्यक्ष Dr A.Rahman जी ने सौंप दिया।
*कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि गण डीएचओ एलोपैथ फोरम के जिलाध्यक्ष डाक्टर अनिल कुमार एलोपैथ फोरम की जिला प्रवक्ता डाक्टर रूबी अंसारी, आयुष फोरम के ट्रेजरार डाक्टर जावेद अंसारी,*मुख्य अतिथि संजीवनी कालेज के फार्मेसी डिपार्टमेंट के प्रमुख Dr.Abhay Kumar तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रिय लेखक, वरिष्ठ अधिवक्ता, समाजिक चिंतक एवं बदलाव के राष्ट्रीय अध्यक्ष . रामेश्वर पवन , डीएचओ आयुष फोरम की मण्डल अध्यक्ष डाक्टर शोभा वर्मा, और मि.धर्मराज मौर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दिया।
उक्त अवसर पर बदलाव और डीएचओ के तत्वावधान में स्थापित ज्योति राव फूले एकेडमी राजापुर कतरनिया के संस्थपना के विशिष्ट सहयोगी गण मि.कमलेशकुमार,मि.रमेशसिंह चौहान,मि.ध्रुवकुमार कुशवाहा और एकेडमी के प्राचार्य दिनेश कुमार को उनके योगदान हेतु सम्मानित किया गया।
डाक्टर शोभा वर्मा ने जिनके द्वारा समारोह की व्यवस्था की गई थी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और तत्पश्चात समापन की घोषणा डाक्टर अखिलेश कुमार जी ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नारायण हास्पिटल और शांति देव डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। फार्मासिस्टों के सम्मान में डाक्टर शोभा वर्मा व उनकी बेटी कु.पीहू के द्वारा आनन-फानन में बनाया गया पोस्टर भी बहुत प्रशंसनीय रहा। *कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अस्पताल बहराइच के चीफ फार्मासिस्ट मा. जी. सी. सोनकर ने किया।*
0 टिप्पणियाँ