DM हाथरस ने चिकित्सालय में आने वालेे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

 


हाथरस 13 सितम्बर 2021। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने संचारी रोगों के प्रभावी नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओं के साथ बैठक की तथा चिकित्सालय में आने वालेे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को संचारी रोगों की रोकथाम के लिए मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान मौसम में डेंगू- मलेरिया जैसे जानलेवा रोगों से ग्रसित मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने जनपद में संचालित प्राईवेट लैब के संचालकों को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी लैबों पर जाँच की रेट सूची चस्पा करना सुनिश्चित करें। बुखार से पीडित मरीजों का समुचित इलाज एवं टेस्टिंग करें और साथ ही मानवता को ध्यान में रखते हुए पीड़ित मरीजों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे पीड़ित मरीजों को इंफेक्शन से बचाया जा सके। चिकित्सालय आए बुखार पीड़ित व्यक्ति के खून की स्लाइड अवश्य बनाई जाए ताकि यह पता चल सके कि बुखार किस प्रकार का है। उन्होंने कहा कि बुखार से पीड़ित मरीज का सैम्पल लेते समय नाम, पता व मोबाईल नं0 इत्यादि की सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहीं पर जलभराव आदि की समस्या न होने पाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण के दृष्टिगत सभी जरूरी उपचार एवं दवाओं आदि की जरूरी व्यवस्था रखी जाए तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे। जहां कहीं भी संक्रामक रोग के केस प्राप्त हो वहां पर तत्काल टीम द्वारा एक्टिव होकर सैम्पलिग एवं उसके रोकथाम के लिए अन्य जरूरी कार्य किया जाए।

मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक संदिग्ध बुखार के इलाईजा टेस्ट के माध्यम से 42 डेंगू टेस्ट पॉजीटिव पाये गये है तथा डेंगू किट से 1637 मरीजों की जाँच की गयी जिसमें सभी जाँच नेगेटिव पाई गई हैं। स्वास्थ्य टीम भेजते हुए सर्वे कराया जा रहा है। 12 घरों में लार्वा पाया गया है जिनके विरूद्ध धारा 188 के अंतर्गत नोटिस की कार्यवाही की जा रही है। 30 स्थानों पर फोगिंग कराई गई है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों से बचाव हेतु घरों के बर्तनों व कूलर के पानी को खाली कराया जा रहा है। 

संचारी रोगों के प्राभावी नियंत्रण हेतु कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर कंट्रोल रूम संचालित है। कंट्रोल रूम में निम्न हेल्प लाईन नम्बर 05722-227041, 227042, 227043, 227044 क्रियाशील हैं। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से संचारी रोगों की रोकथाम हेतु मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराना, किसी भी प्रकार का बुखार, बीमारी संक्रमण, डेंगू-मलेरिया इत्यादि की जाँच हेतु सरकारी/प्राईवेट लैब का पता, दवाओं की उपलब्धता, जलभराव, फोगिंग, सेनेटाईजेशन आदि की बारें मे कोई भी जानकारी/सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चन्द्रमोहन चर्तुवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मुकेश, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विजेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मधुर, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नरेश, डा0 पवन के साथ-साथ प्राईवेट लैब के संचालक उपस्थित रहे।

----------------------------------------------------------- --

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ