युवा नेता सपा अमित अवस्थी ने ब्राह्मणों पर बड़ा बयान दिया कहां ...

 


उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के पूर्व विधानसभा प्रभारी युवा नेता अमित अवस्थी ब्राह्मणों के ऊपर बड़ा बयान दिया कहां किसी भी दल का नेता हो ब्राम्हण और क्षत्रियों को गाली नहीं देना चाहिए कुछ लोग जाति और धर्म पर नेतागिरी चमकाते हैं।

 हमारे देश के नेताओं शिक्षा पर बात करो ,युवा बेरोजगार है उस पर बात करो।

 अमित अवस्थी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा उत्तर प्रदेश युवा बेरोजगार है अमित अवस्थी ने मनीष गुप्ता को लेकर कहा सरासर उसके परिवार के संग अन्याय हो रहा ।

अवस्थी ने यहां तक कह डाला यहां से जहां से भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में आई है उत्तर प्रदेश जंगलराज बन गया है कहीं पर ब्राह्मणों की हत्या हो रही है कहीं पर दलितों की उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन जंगलराज बन गया है कोई अधिकारी यहां कोई कर्मचारी बात नहीं सुनता ।

अमित अवस्थी ने अपनी ही विधानसभा क्षेत्र सेवता को लेकर बड़ा बयान दिया कहा जिन गरीबों के घर कट गए हैं सरकार को उनकी बात सुनना चाहिए उनको सहायता देना चाहिए अमित अवस्थी ने कहा सपा की सरकार बनेगी सबसे पहले 300 यूनिट बिजली फ्री होगी 15 सो रुपए पेंशन दिए जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ