कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारम्भ करने के लिए आगामी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को किया कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट व बरवा फार्म में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए बन रहे पंडाल व कार्यकमस्थल का निरीक्षण। कार्यक्रम स्थल पर बने विश्रामगृह में उन्होंने कुशीनगर सांसद विजय दुबे व कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व जनपद के अन्य विधायकों से बातचीत किया तथा जनपद के आलाअधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें तथा कुशीनगर पहुंच कर मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की लेटी हुई प्रतिमा का दर्शन व पूजन भी किया।
बताते चलें कि कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने का कयास तो जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाया ही जा रहा था लेकिन कुशीनगर की जनता भी यह मानकर चल रही थी कि इस बहुप्रतिक्षित शुरू होने वाले इस उड़ान का श्रेय प्रधानमंत्री जी को ही मिलना चाहिए क्योंकि2016 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार नही थी और इस एयरपोर्ट पर ही मोदी जी ने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का जनता से अपील किया था और यहाँ से जल्द से जल्द इंटरनेशनल उड़ान कराने का वादा किया था क्योंकि उस समय उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ सपा सरकार इसके निर्माण में आ रहे धन की कमी का ठीकरा केंद्र सरकार के ऊपर फोड़ना चाह रही थी।
लेकिन जैसे ही प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनी इसके निर्माण ने रफ्तार पकड़ लिया।और कुशीनगर सांसद व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने अपने ही सरकार में विधानसभा से लेकर लोकसभा में बार बार इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और आज उसका परिणाम है कि कुशीनगर वासियों को यह अंतर्राष्ट्रीय सौगात मिलने जा रही है।
आज एयरपोर्ट पर उतरने के बाद योगी जी टर्मिनल में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की उसके बाद निरीक्षण के कार्य किया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र,पी एन पाठक,पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, दिब्येंदु मणि त्रिपाठी,किसान मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष शिवाकांत सिंह , संतोषसिंह,बाबू चकमा सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ