उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कुशीनगर पहुंचे। जहां उन्होंने 2,503 जोड़ों के विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। सीएम योगी ने कहा, जनपद कुशीनगर में 2,503 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर आयोजक श्रम एवं सेवायोजन विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी को मैं हृदय से धन्यवाद देते हुए आप सब का अभिनंदन करता हूं।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक साथ 2,503 कन्याओं के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कन्यादान की रस्म को मंच पर उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें न जाति का भेद है, न मत व मजहब का और न क्षेत्र या भाषा का। जिनके अभिभावक इस बात के लिए चिंतित होते थे कि शादी में खर्च होने वाली इतनी बड़ी रकम कहां से लाएंगे, इस पर यूपी सरकार के श्रम और सेवायोजन विभाग ने इस पूरे कार्यक्रम को जितने भव्य तरीके से संपन्न किया है वह अभिनंदनीय है।सीएम योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का वह मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' यह चारों एक साथ जब मिलते हैं तो परिणाम भी इसी रूप में देखने को मिलते हैं। मैं सभी वर-वधू पक्ष को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।
लाभार्थी निर्माण श्रमिक के खाते में दंपती की गृहस्थी के लिए 65 हजार रुपये और वस्त्र के लिए 10 हजार रुपये लिए भेजे जाएंगे। सिर्फ गोरखपुर से ही 817 जोड़ों का चयन विवाह के लिए किया गया है। उन्होंने बताया कि हिंदू जोड़ों के लिए पुरोहित की व्यवस्था की गई है। वहीं मुस्लिम जोड़ों के निकाह के लिए मौलवी भी मौजूद रहेंगे। इसी तरह अन्य लाभार्थियों की धार्मिक एवं पारंपरिक मान्यताओं का ध्यान रखते हुए विवाह संपन्न कराए जाएंगे।
गोरखपुर मंडल से कुल 2503 जोड़े सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर दांपत्य सूत्र में बंधें। इनमें गोरखपुर के 817, महाराजगंज के 634, कुशीनगर के 654 तथा देवरिया के 398 जोड़े इस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष- सावित्री जायसवाल, विधायकगण- रजनीकांत मणी त्रिपाठी ( कुशीनगर), पवन केडिया ( हाटा), जटाशंकर त्रिपाठी ( खड्डा), गंगा सिंह कुशवाहा ( फाजिलनगर), राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह वाल्मीकि, राज्य गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सिंह शअतुलश,बीज विकास निगम के उपाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, यूपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कार्पोरेशन के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्र, देवरिया- कसया सहकारी बैंक के चेयरमैन लल्लन मिश्र, नगर पालिका पडरौना के विनय जायसवाल, हाटा के चेयरमैन मोहन वर्मा,ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे, विंध्यवासिनी श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र आदि उपस्थित रहे।।
दिनेश कुमार जायसवाल
0 टिप्पणियाँ