सीतापुर संदना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया

 


पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े 1 हफ्ते पूर्व में एक गांव में बदमाशों ने एक ग्रामीण को घायल कर दिया था पुलिस ने तीनों आरोपियों को अवैध तमंचें के साथ चोरी का माल बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की कल्ली ‌।संवाददाता फोटो कैप्शन पुलिस के गिरफ्त में तीन आरोपी

संदना पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा किया 

पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से तीन अवैध तमंचा तथा लूट का सामान भी बरामद हुआ है बताते हैं हफ्ते पूर्व में थाना क्षेत्र के समसापुर गांव में चोरी की घटना के दौरान बदमाशों ने  ग्रामीण मोहन पुत्र चंद्रपाल को गोली मार दी थी , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, बदमाशों ने कई घरों को निशाना भी बनाया था। गुरुवार के दिन पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के दिशा निर्देश में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है रामगढ़ चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार का कहना है चेकिंग गश्त के दौरान रात्रि में चंदौली आमा घाट के मध्य में पुलिया के पास तीन आरोपियों को धर दबोचा गया है जिनके पास से पांच किलोग्राम का बम पटाखा तथा नकाब लगाने के उपकरण अन्य चोरी किया गया माल नगदी समेत बरामद हुआ है पुलिस का कहना है पुलिस संयुक्त टीम में शामिल दरोगा कृष्ण कुमार, दरोगा दीपक कुमार पांडे, सिपाही घनश्याम वर्मा सिपाही रमेश चंद्र आदि ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस ने तीनों आरोपियों को अवैध तमंचें के साथ चोरी का माल बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ