RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने 4दिसंबर को कुशीनगर में भगवान बुद्ध का दर्शन कर किया

 



RPI के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने 4दिसंबर को कुशीनगर में भगवान बुद्ध का दर्शन कर किया चीवर दान व कसया स्थित मालती पांडेय बालिका इंटर कालेज में सभा को किया सम्बोधित।जहाँ विपक्षी पार्टियों व किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधा और केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया स्थित मालती पाण्डेय बालिका इंटर कालेज में रिपब्लिकन पार्टी आफ इण्डिया कि बहुजन कल्याण यात्रा  कुशीनगर पहुंची  जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को  महापरिनिर्वाण स्थली भगवान बुद्ध का दर्शन कर उनकी प्रतिमा पर चिवरदान करने के बाद  एक रैली को कसया स्थित मालती पाण्डेय बालिका इंटर मीडिएट कॉलेज में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर  सभा को  सम्बोधित किया।

केंद्रीय मंत्री आठवले ने सभा को सम्बोधित करतें हुए  कहा कि बहुजन यात्रा बुद्ध कि धरती पर आयी है यहाँ से भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया को शान्ति का सन्देश दिया और सभी जाती धर्मो को जोड़ने का कार्य किया l भगवान बुद्ध के उपदेशो के अनुसार आर.पी.आई पार्टी भी यही करती है।

बाबा साहब का भी मिशन हर जाती धर्म को जोड़ने का था l आर पी आई पार्टी एक जमाना था जब हमारे 19एमएलऐ जीत कर आये थे l हमारी पार्टी को मोदी जी ने मौका दिया जबकि वही कांग्रेस से हमने बहुत बार धोखा खाया l मोदी जी ने हमको मंत्री बनने का भी मौका दिया l मोदी जी ऐसे प्रधानमंत्री है कि जो बाबा साहब द्वारा बनाये संविधान को नमन करतें है l वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए आठवले ने कहा कि अखिलेश जी आपको बताना चाहता हूँ कि 400सीटोंमे से एक जीरो निकाल कर बाकी आप लें लो।

आगे कहा कि सभी वर्गो को लेकर चलने कि क्षमता सिर्फ और नरेन्द्र मोदी मे ही है l बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बसपा का हम 12बजा देंगे l किसान नेता  राकेश टिकैत पर उन्होंने कहा कि कानून वापस लो हम सब घर वापस हो जायेंगे, मोदी जी ने कानून तो वापस लें लिया पर ये घर वापस नहीं गये क्यों कि इनलोगो को राजनीति करना है l जबकि किसान नेता राकेश टिकैत कई बार चुनाव हार चुके है, और ज्यादा दिन बैठेंगे तो और अधिक वोटो से हारेंगे l इस मौके पर दयाशंकर पाण्डेय, अशोक दत्त पाण्डेय,भिक्षु नन्द रतन, राजनारायण त्रिपाठी, पवन गुप्ता, गणेश प्रसाद आदि सैकड़ो कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही।   




  कुशीनगर से दिनेश कुमार जायसवाल  की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ