उत्तर प्रदेश में सब अपने अपने पार्टी और दलों को जिताने में लगे हुए हैं वही दूसरी तरफ गठबंधन के प्रत्याशी मदन आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी विधानसभा लोनी गाजियाबाद विधानसभा लोनी के तमाम साथियों एवं सम्मानित वोटरों व क्षेत्रवासियों को वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट द्वारा गठबंधन प्रत्याशी मदन को ट्रस्ट पूर्ण रूप से समर्थन करता है और आने वाले भविष्य की कामना करता है।
गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया विजय रहे और वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट विधानसभा लोनी की जनता से अपील करता हैं जीत का सेहरा मदन भैया जी के सर पर सजे ताकि क्षेत्र का मान सम्मान भाईचारा कायम रहे अमन चैन कायम रहे जानकारी के मुताबिक लोनी गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से RLD प्रत्याशी मदन जी को जनता ने वियज बनाने का फैसला कर लिए हैं ।
और वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी यूसुफ इदरीसी और पूरे टीम ने समर्थन दिए और चुनाव प्रचार में जुट गए चौधरी यूसुफ इदरीसी का कहना हैं की हमें बदलाव चाहिए।
Sharp Media के लिए मोहम्मद अफरीदी इदरीसी की रिपोर्ट
कैमरा मैन मोहम्मद इरशाद दिल्ली NCR से
0 टिप्पणियाँ