निर्वाचन आयोग द्वारा श्याम कुमार को व्यय प्रेक्षक नामित


शार्प मीडिया/ हाथरस 01 फरवरी 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने एवं व्यय संबंधी अनुरक्षण के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्याम कुमार को व्यय प्रेक्षक नामित किया गया है।

सर्वप्रथम व्यय प्रेक्षक श्याम कुमार ने व्यय लेखा अनुरक्षण कक्ष जो कोषागार में स्थापित किया गया है का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यय लेखा पंजिकाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित प्रारूपों में व्यय डाटा सही-सही भरें, यदि कहीं पर शंका हो तो उच्चाधिकारियों या स्वंय उनसे सीधे वार्ता कर शंका का समाधान करें।


चुनाव आयोग से तैनात व्यय प्रेक्षक श्याम कुमार ने जिला कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति तथा व्यय लेखा अनुरक्षण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए 1950 में प्राप्त शिकायतों व सुझावों की विस्तृत जानकारी ली। शिकायतों का निश्चित समय सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए। 

मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के निरीक्षण के दौरान पेड न्यूज, प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं को प्रचार के लिए इलैक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया में विभिन्न प्रकार की प्रचार सामग्री का प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य है, इसका विशेष ध्यान दें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे प्रचार का रिकार्ड भी एमसीएमसी में रखने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी एमसीएमसी ने प्रेक्षक को मीडिया प्रमाणन, सोशल मीडिया, प्रिंट व इलैक्टॉनिक मीडिया से संबंधित अद्यतन कार्याे की विस्तृत जानकारी दी। प्रेक्षक ने समिति द्वारा किए जा रहे कार्याे पर संतोष व्यक्त किया। 

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

----------------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ