हाथरस की विधानसभा सिकद्राराऊ मे सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा...


सिकद्राराऊ क्रीड़ा स्थल चुनाव मैदान में रविवार को 12:00 बजे डॉ ललित बघेल के समर्थन में चुनाव रैली को संबोधित किया जिसकी अध्यक्षता जसवंत सिंह एमएलसी जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष भाजुददीन चौधरी सादाबाद ने किया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित किया और वर्तमान सरकार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा कहा कि भाजपा में जो जितना बड़ा नेता वह उतना बड़ा झूठ बोलता है।

 


डबल इंजन सरकार की भाषा बदल चुकी है यह चुनाव और मतदान किसी नेता व पार्टी का नहीं है सिर्फ जनता के भविष्य का है आने वाली 20 फरवरी को अपना वोट डॉ ललित बघेल को देकर साइकिल की सरकार बनाना है मैं इस मंच पर पिछले चुनाव 2012 एवं 2017 और अब 2022 में आया  हूं परंतु अभी तक आपके क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक को नहीं चुना गया इस चुनाव में सर्व समाज की जनता से अनुरोध करता हूं कि हमारे तीन प्रत्याशी विधानसभा सिकंदराराऊ से डॉक्टर ललित बघेल गुड्डू चौधरी सादाबाद हाथरस सदर से बृज मोहन राय के समर्थन में मतदान अधिक से अधिक संख्या में जिताने का काम करना होगा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा मुद्दा युवाओं को रोजगार और किसानों की खुशहाली है ।


हमारी सरकार बनने पर गर्मी नहीं निकालेंगे भर्ती निकालेंगे राज्य सरकार में 11हजार पद खाली हैं हमारी सरकार बनी तो सभी पद भरे जाएंगे और कहा कि हाथरस की घटना पर मैंने पीड़िता के भाई से बातचीत की परंतु उनकी आखिरी इच्छा के लिए बेटी के हक में की मांग थी लेकिन प्रशासन ने रातों रात मेंदलित समाज की  बेटी का संस्कार कर दिया मैंने जिला अधिकारी हाथरस का फोन लगाया फोन तक नहीं उठा बातचीत तक नहीं की यह प्रशासन की व्यवस्था है हमने अपनी सरकार में डायल 100 गाड़ी की व्यवस्था पूरे उत्तर प्रदेश में की थी जब से डबल इंजन की सरकार बाबा मुख्यमंत्री बने हैं जबसे उन्होंने 112 नाम कर दिया और भाजपा सरकार ने पुलिस को कबाड़ा कर दिया गाड़ियों को कबाड़ा कर दिया सपा कार्यकाल में बने एक्सप्रेस वे लखनऊ तक बनाया जो कि 3 घंटे तक सफर यात्रा कर पहुंच सके भाजपा सरकार में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था उसके बदले किसानों को जीप से कुचला गया इस घटना को किसान भूले नहीं और आवारा सालों से तमाम किसानों की जान गई उनकी कोई परवाह नहीं जबकि डबल इंजन की सरकार है अगर हमारी सरकार बनी तो पांच लाख  का मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा अखिलेश यादव के 32 मिनट भाषण देने के बाद समापन करते हुए डॉ ललित बघेल को जिताने का अनुरोध विधानसभा सिकद्राराऊ की जनता से किया सभा का समापन होने के बाद मीडिया पर बातचीत करने से इंकार कर दिया और बात करना भी उच्चचित नहीं समझा मीडिया कर्मी वार्तालाप करने के लिए चिल्लाते रहे आपको सूत्रों के मुताबिक बता दें कि जिस सभा को अखिलेश यादव संबोधित करने आए थे डॉ ललित बघेल के समर्थन में वह कोई अच्छा छवि का व्यक्ति नहीं राजनीति की योग्यता नहीं मालूम कई बार डॉ ललित बघेल पर फर्जी हॉस्पिटल संचालित करने के आरोप में उप जिलाधिकारी विजय शर्मा और क्षेत्र अधिकारी डॉ राजीव कुमार ने कार्रवाई की थी ऐसे प्रत्याशी चुने जाने पर झोलाछाप चिकित्सकों के हौसले आसमान पर होंगे जनता का खिलवाड़ होगा आप ही स्वयं समझ सकते हैं यह समाजवादी सरकार की प्राथमिकता है जो कि किसी पुराने व्यक्ति को टिकट नहीं दी जबकि सालों से सपने देख रहे थे जनता के बीच काम कर रहे थे।

 आपको बता दें कि पिछले कुछ माह पूर्व कांग्रेस के नेता सुमंत किशोर पूर्व ब्लाक प्रमुख हसायनसमाजवादी पार्टी में शामिल हुये थे जिनको मंच तक नहीं जाने दिया साथ ही ठा.महेंद्र सोलंकी को रोका और नोकझोंक हुई जब कहीं बड़ी मुश्किल से मंच तक पहुंचे कांग्रेस के प्रवक्ता इकराम कुरैशी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेश छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सभा को संबोधित करते हुए मौजूदा सरकार पर निशाना साधा कहा कि यह चुनाव में बीजेपी का कत्लेआम करना होगा यह चुनाव और जीत जनता की है इस सरकार में किसान नौजवान व्यापारी मजदूर  परेशान है ।

यह बडा़ विवादित बयान रहा जिससे लोगों मे चर्चाओं का बिषय बन गया इसी मंच से छर्रा  विधानसभा से प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ने  भी डॉ. ललित बघेल के समर्थन में जनता से अनुरोध किया की भारी बहुमत से जिताने की अपील की इस मौके पर रामजी लाल सुमन राष्ट्रीय सचिव जसवंत सिंह यादव एमएलसी जिला अध्यक्ष ओमवती यादव ठा.महेंद्र सिंह सोलंकी अरविंद यादव अमर सिंह यादव देवेंद्र अग्रवाल पूर्व विधायक सादाबाद बाजूद दीन चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह जाटव रामेश्वर पहलवान रोहतास यादव बबलू यादव इकराम कुरैशी युवराज सिंह यादव आदि समेत तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे 

 रिपोर्ट हसरुद्दीन शाह 

शार्प मीडिया जनपद हाथरस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ