लखनऊ कैंट विधानसभा मैं ऐतिहासिक जनसंपर्क कर लिया वोटरों का आशीर्वाद
- क्षेत्रों में किया भ्रमण काफिले को जनता ने फूल मालाओं से स्वागत कर दिया आशीर्वाद
- प्रत्याशी की पत्नी वह उनका छोटा बच्चा ने वोट देने की अपील
लखनऊ l राजधानी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कैंट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी अनिल पांडे ने अपने विधानसभा में व्यापक भ्रमण कर ऐतिहासिक महाजनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद लिया l जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी के काफिले पर क्षेत्रवासियों ने फूलों की वर्षा करते हैं जगह जगह अनिल पांडे व उनकी पत्नी का फूल मालाओं से स्वागत किया l
सोमवार की सुबह 10:00 बजे बसपा कार्यालय कैंट से प्रत्याशी ने भ्रमण शुरू किया जो चारबाग मवैया एवरेडी चौराहा होते हुए लंगड़ा फाटक पहुंचा l इस दौरान जनता का अभूतपूर्व समर्थन इस साक्षी का गवाह बना की जनता का आशीर्वाद इस बार बसपा के प्रत्याशी के साथ हैं इस बार जनता बसपा प्रत्याशी को ही अपना जनार्दन देगी l सोमवार को बसपा प्रत्याशी साथ उनकी पत्नी को उनका छोटा बच्चा भी जनता से अपने पापा के लिए वोट देने के लिए अपील किया l पत्नी और बच्चे को देखकर जनता हाथ हिलाकर अभिवादन कर रही थी
बसपा प्रत्याशी आलमबाग थाने से टेढ़ी पुलिया , अवध चौराहा पकरी का पुल, आजाद नगर हसनपुर तिराहा मजार चौराहा कैलाशपुरी जेल रोड चौराहा बिछड़ी ग्राउंड चौराहा चौराहा छोटी लाल कुर्ती ट्रैफिक लाइट छप्पन भोग सदरपुर उदयगंज बर्लिंगटन चौराहा महाराणा प्रताप चौराहा बांसमंडी एपीसेन रोड नाका का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की l
सैकड़ों अधिवक्ताओं ने दिया बसपा प्रत्याशी को समर्थन
सोमवार चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लखनऊ कैंट विधानसभा प्रत्याशी अनिल पांडे के पक्ष में सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए विजई बनाने का संकल्प लिया l अधिवक्ताओं का कहना था कि अनिल पांडे स्वस्थ ईमानदार शिक्षित संघर्षशील जुझारू क्षेत्र वासियों के लिए तत्पर रहने वाले प्रत्याशी हैं इनकी जीत सुनिश्चित है
0 टिप्पणियाँ