भारत गौरव पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 2014 के बाद देश के संविधान और लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है संवैधिनक संस्थाओं को पंगु बना दिया गया है 2014 से पहले CBI को तोता कहा गया था 2014 के बाद तो CBI के साथ साथ चुनाव आयोग ED, IB, नारकोटिक्स सुप्रीम कोर्ट को भी तोता बना दिया गया है रमना साहब के आने के बाद सुप्रीम कोर्ट का विश्वास जनता में पुनर्स्थापित हुआ है इन्ही सब कुकृत्यों का जबाब जनता भाजपा को उत्तर प्रदेश में हराकर देने रहीहै
पहले चरण के मतदान ने भाजपा के विकास की पोल खुलना शुरू हो गयी है जनता वर्तमान चुनाव में बदलाव का मन बना चुकी है भाजपा का हिन्दू मुस्लिम कार्ड भोथरा हो चुका है इसका जनता पर कोई असर नहीं है पहले चरण का चुनाव किसान,नौजवान बेरोजगारी महगाई पर केंद्रित रहा दूसरे चरण के मतदान में भी किसान नौजवान बेरोजगारी महगाई पर ही मतदान होने जा रहा है देश की आर्थिक स्तिथि जर्जर हालत में है आज ही समाचार पत्रों में छपा है कि ABG शिपयार्ड नाम की कंपनी 22842 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है ।
सौभाग्य से यह भी गुजरात से संबंध रखती है इससे पहले 28 गुजराती देश का धन लूटकर भाग चुके है आम आदमी की गाड़ी कमाई के टैक्स के पैसे की लूट बदस्तूर जारी है आज तक कोई लुटेरा भारत वापस नहीं लाया जा सका बेरोजगारी दर कम करने के लिए सरकारी नौकरी की तय उम्र 40 वर्ष से घटाकर 30 वर्ष करने की सिफारिश कर दी गयी है वास्तव में जनता भाजपा के कृत्य से इतनी असंतुष्ट है कि भाजपा नेता जनता के बीच जाने से डर रहे है 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा की की करारी हार होने जा रही है।
इन्द्रेश कुमार शुक्ल
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारत गौरव पार्टी(इंडिया)
0 टिप्पणियाँ